निस्संग सागर जी के सानिध्य मैं सभी धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा प्रतिदिन अभिषेक,पूजन, किया

निस्संग सागर जी के सानिध्य मैं सभी धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा प्रतिदिन अभिषेक,पूजन, किया

0 13

कटंगी नगर मैं आचार्य समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद से नगर मैं विराजमान मुनिश्री विराट सागर जी एवं मुनि श्री निस्संग सागर जी के सानिध्य मैं सभी धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा प्रतिदिन अभिषेक,पूजन, किया जा रहा है।वही प्रतिदिन प्रवचनों की श्रंखला जारी है जिसमें आज मुनि श्री विराट सागर जी द्वारा सभी को विवेकवान बनने के लिए प्रेरित किया गया ,उन्होंने बताया कि लोगों में अगर बुद्धि हो और विवेक ना हो तो वह भूल जाते कि उन्हें कब कहा किस तरीके से बोलना चाहिए। विवेकवान व्यक्ति हर जगह पर पूछा जाता है आप अपने अपने घरों मैं तो अपने विवेक का परिचय देते है मगर बाहर निकलने पर विवेक से काम न करने पर अपमानित भी होना पड़ सकता है,अन्य उदाहरण सहित अपने प्रवचनों के माध्यम से लोगों को विवेकवान बनने की बात कही।मुनिद्वय के दर्शन हेतु जयपुर,दिल्ली,भोपाल,जबलपुर सहित सैकड़ो भक्त दर्शन हेतु नगर मैं पधार रहे है,

Leave A Reply

Your email address will not be published.