वैनेसा वेलफेयर फाउंडेशन एवम अलंकार इवेंट्स द्वारा अयोजित जबलपुर गॉट टैलेंट शो के क्वार्टर फाइनल में लगभाग 100 प्रतिभागियो ने डांस

गायन और बच्चों की मॉडलिंग जैसी प्रतियोगिताओ में दिनाक 29/12/24 को श्री दत्त मंदिर परिसर में भाग लिया।

0 4

वैनेसा वेलफेयर फाउंडेशन एवम अलंकार इवेंट्स द्वारा अयोजित जबलपुर गॉट टैलेंट शो के क्वार्टर फाइनल में लगभाग 100 प्रतिभागियो ने डांस, गायन और बच्चों की मॉडलिंग जैसी प्रतियोगिताओ में दिनाक 29/12/24 को श्री दत्त मंदिर परिसर में भाग लिया।
ज्ञात हो कि वैनेसा वेलफेयर फाउंडेशन ने कुछ वर्षों से गरीब, पिछड़े लोगों के लिए उनकी शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य महिलाओ के उत्थान हेतु प्रयासशील है। संस्थान के निदेशक डॉ. ए. क . मिश्रा अवुम मिसेज मेघा मिश्रा ने बताया कि प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान करने हेतु अवुम इस शो द्वारा कैंसर पीड़ित गरीब लोगो के सहायतार्थ ये शो रखा गया है जिसका अगला सेमी फाइनल दिनांक 5 जनवरी एवं 6 जनवरी 2025 को समदरिया मॉल में, और मेगा फिनाले दिनांक 14 जनवरी 2025 को, और ग्रैंड फिनाले दिनांक 18 जनवरी 2025 को मानस भवन में होगा। आज के क्वार्टर फाइनल कार्यक्रम का संचालन श्री रोशन आनंद, आकाश मिश्रा और अर्जुन पटेल ने किया। कार्यक्रम को जज करने के लिए मशहूर डांस कोरियोग्राफर सुश्री शानू प्रधान, श्रीमती वंदना मिश्रा और श्रीमती पूनम आनंद जी ने भूमिका निभाईं। वैनेसा वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम – शिरीन, खुशबू, हुमैरा, साहिबा, अता, कशिश, अर्शी, ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.