दो हजार बारह में असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसाइटी जबलपुर ने जबलपुर डिवीजनल क्रिकेट एसोशिएशन की जांच कराई थी

बलपुर संभाग की क्रिकेट गतिविधियों को संचालित करने के लिए पूर्व खिलाड़ियों की एक समिति का गठन किया है

0 4

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन( एम पी सी ए) ने जबलपुर डिवीजनल क्रिकेट एसोशिएशन(जे डी सी ए ) को निलंबित करके जबलपुर संभाग की क्रिकेट गतिविधियों को संचालित करने के लिए पूर्व खिलाड़ियों की एक समिति का गठन किया है। दरअसल साल दो हजार बारह में असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसाइटी जबलपुर ने जबलपुर डिवीजनल क्रिकेट एसोशिएशन की जांच कराई थी जिसमें यह पाया गया था कि जे डी सी ए फर्म्स एवं सोसाइटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं कर रही है,जिसके आधार पर डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसाइटी भोपाल ने जे डी सी ए का पंजीयन निरस्त कर दिया था।पंजीयन निरस्त होने के बाद जे डी सी ए ने रजिस्ट्रार के यहां अपील करके बहाली का आदेश प्राप्त कर लिया था जिसे जे डी सी ए के संस्थापक सदस्य सुरेश वर्मा ने शासन के समक्ष चुनौती दी थी।
शासन द्वारा अपीलार्थी सुरेश वर्मा, प्रतिवादी गण रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसाइटी भोपाल और जे डी सी ए का पक्ष सुनने के बाद दिनांक आठ जनवरी दो हजार पच्चीस को रजिस्ट्रार का आदेश निरस्त कर दिया और डिप्टी रजिस्ट्रार भोपाल के आदेश को सही माना जिससे जे डी सी ए का पंजीयन पुनः निरस्त हो गया।
पंजीयन निरस्त होने पर एम पी सी ए ने त्वरित निर्णय लेते हुए संभाग में क्रिकेट को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए एक संचालन समिति का गठन कर दिया है जिसमें सर्वश्री नरेश सचदेव, महेंद्र सचदेव,सिद्धार्थ पटेल, सुरेश वर्मा,अचल सिंह गौर,आदित्य पटेल,भावना श्रीवास्तव,देवदत्त भावे,विक्रम जनसारी, मनोज ठाकुर,नितिन पांडे और विष्णु पटेल शामिल हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.