आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को देखने निगमायुक्त प्रीति यादव ने किया सघन दौरा

सुपर मार्केट, बड़ा फुहारा,छोटा फुहारा, अँधेरदेव, मालवीय चौक और अन्य बाजार क्षेत्रों का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण

0 5

 

सुपर मार्केट, बड़ा फुहारा,छोटा फुहारा, अँधेरदेव, मालवीय चौक और अन्य बाजार क्षेत्रों का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण

नागरिकों को डस्ट से राहत पहुॅंचाने रोड़ स्वीपिंग मशीन से कराई जा रही है सड़कों की सफाई

रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को शुचारू रखने निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

जबलपुर। नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर की सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाये जाने लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर मानव संशाधनों के साथ-साथ मशीनरी संशाधनों को भी लगाकर सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। निगमायुक्त श्रीमती यादव के निर्देशानुसार शहर में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था भी बेहतर ढंग से कराई जा रही है। जिसका निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी 16 संभागों के साथ-साथ बाजार क्षेत्रों सुपर मार्केट, गंजीपुरा, बड़ा फुहारा, कमानिया, अंधेरदेव के अलावा, अन्य बाजार क्षेत्रों में संचालित रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जहॉं पर देखा गया कि सभी बाजार क्षेत्रों में पर्याप्त सफाई संरक्षक लगे हुए हैं और सफाई व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे है। इस दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने यह भी देखा कि सड़क चौराहों तिराहों की सफाई के साथ-साथ रोड़ स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से आम नागरिकों को डस्ट से राहत प्रदान करने के लिए नियमित रूप से सफाई कराई जा रही है।
निरीक्षण के मौके पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि आगामी त्योहारों क्रमशः जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी को दृष्टिगत रखते हुए अभी से व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने इस व्यवस्था को निरंतरता प्रदान करने के लिए समय-समय पर अधिकारियों को मार्गदर्शन एवं निर्देश भी प्रदान किये है। निरीक्षण के मौके पर भी उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि इस व्यवस्था को नियमित रूप से चालू रखें और इस पर अधिकारीगण भी निगरानी रखें, ताकि रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि उनके द्वारा लगातार शहर की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक रूप से आगे भी निरीक्षण किया जायेगा और जहॉं सुधार के लिए आवश्यक समझा जायेगा वहॉं सभी उपायों के माध्यम से व्यवस्था में सुधार भी लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में काफी कुछ सुधार आया है और इस वर्ष इसी गति को बनाए रखकर स्वच्छता प्रतियोगिता में जबलपुर को आगे की पंक्ति में लाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.