इंडियन कॉफ़ी वर्कर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड

जबलपुर को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लंदन, यू.के. से एक और अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार मिला।

0 36

इंडियन कॉफ़ी वर्कर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, जबलपुर को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लंदन, यू.के. से एक और अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार मिला। यह सोसाइटी द्वारा प्राप्त तीसरा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है। आपकों बात दें कि, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, लंदन द्वारा ब्रिटिश संसद में आयोजित एक विशेष समारोह में ब्रिटिश संसद के सदस्य माननीय जॉय मोरिससे ने इंडियन कॉफी वर्कर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जबलपुर के अध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ओ.के. राजगोपालन को यह विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया।
पुरस्कार प्राप्त करते समय उनकी पत्नी श्रीमती आयशा राजगोपालन और सोसायटी के सचिव श्री एम. प्रकाशन भी लंदन में आयोजित समारोह में उपस्थित थे। जबलपुर पहुंचने पर श्री बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर मढ़ाताल में डॉ. ओ.के. राजगोपालन एवं उनकी पत्नी आयशा राजगोपालन ने भगवती पीतांबरा मॉं बगलामुखी माता का पूजन अर्चन किया एवं परम पूज्य ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद जी महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। परम पूज्य महाराज श्री ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि डॉ. ओ.के. राजगोपालन के उत्कृष्ट नेतृत्व में सोसायटी आगे भी ऐसे ही उन्नति करतीं रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.