शहर के सौंदर्यीकरण के लिए निगम आयुक्त प्रीति यादव की पहल

शहर की तस्वीर बदलने सभी वार्डो में कराई जा रही है स्वच्छ पेंटिंग - निगमायुक्त

0 7
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने संस्कारधानी में गति पकड़ रहा स्वच्छता का महाअभियान
निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर सफाई व्यवस्था को भी किया जा रहा और बेहतर
शहर के समस्त संभागों में एक साथ चला पेंटिंग, फुटपाथ एवं डिवाइडरों का धुलाई अभियान – निगमायुक्त
सफाई व्यवस्था में सुधार लाकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी है जिम्मेदारी : निगमायुक्त प्रीति यादव
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने एक सुन्दर पहल कर सिटी ब्यूटीफिकेशन के लिए शहर के सभी वार्डो में स्वच्छ पेंटिंग, सुन्दर पेंटिंग और सुव्यवस्थित पेंटिंग कराने का अभियान चलाया है। जिससे अब शहर की तस्बीर बदली नजर आ रही है। स्वच्छ पेंटिंग अभियान के संबंध में निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान में सिटीब्यूटीफिकेशन का भी अलग महत्व है। इसके लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किये गए हैं।
इस संबंध में उपायुक्त संभव अयाची और स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता के महाअभियान के कारण संस्कारधानी की तस्वीर बदलती दिख रही है और इसका सुंदर स्वरूप भी सबके सामने आने लगा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार चलाया जा रहा स्वच्छता का महाअभियान गति पकड़ रहा है और नियमित रूप से शहर के फुटपाथ, डिवाईडर, पेंटिंग, स्वच्छता के मेसेज की धुलाई एवं अन्य प्रमुख स्थलों की व्यापक सफाई कराकर उनकी धुलाई कराई जा रही है जिससे ये सभी क्षेत्र अब चमकने लगे हैं। संभागों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जी.एफ.सी. स्तर रेटिंग एवं वॉटर प्लस के मापदंडों के अनुरूप बनवाई गई स्वच्छता की ब्रांडिंग, 3 डी, 2 डी पेंटिंग एवं स्वच्छता के संदेशों को एक अभियान चलाकर उनकी साफ-सफाई कर उनकी धुलवाई करवाई गई ताकि शहर की सुन्दरता एवं जन जागरूकता में और भी वृद्धी हो सके। उपायुक्त संभव अयाची ने बताया की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जी.एफ.सी. स्तर रेटिंग एवं वॉटर प्लस के मापदंडों के अनुरूप सभी संभागों में 3 डी एवं 2 डी पेंटिंग, स्वच्छता की ब्रांडिंग एवं मेसेज करवाए गए है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार आज इन सभी की एक अभियान चलाकर साफ-सफाई एवं धुलवाई करवाई गई, जिसमें सफाई कर्मचारियों के अतिरिक्त 20 जेड पॉवर स्प्रे मशीन का भी उपयोग किया गया ताकि शहर की सुन्दरता को बनाये रखा जा सके।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने कहा है कि सफाई व्यवस्था में सुधार लाकर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है अतः सभी सम्माननीय नागरिकगण, व्यापारी एवं अन्य सामाजिक, स्वयंसेवी, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठन के सदस्य भी इसमें अपनी भागीदारी निभाकर अपने जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका का निर्वाह करें इससे ही शहर साफ सुंदर एवं स्वच्छ बना रहेगा।
अभियान में इनकी भी रही सराहनीय भूमिका
सिटी ब्यूटीफिकेशन के कार्यो में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के साथ उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, पोला राव, सुनील गुजराती, धर्मेन्द्र राज, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक विष्णुकांत दुबे, हिटलर अर्खेल, संतोष महोरे, अनिल मिश्रा, कालूराम सोलंकी, आनंद राव, प्रीतेश मसोड़कर, श्रीमती मोनिका तुकराम, श्रीमती राधा पवार, संतोष गौर, अनंत दुबे, संदीप पटैल, अतुल रैकवार, रविन्द्र ठाकुर, वैभव तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक राम कोरी, अमन चतुर्वेदी, अमन चौरसिया, बालकिशन, अभिषेक, उमाकांत कोंडैया एवं समस्त वार्ड सुपरवाइजरों, सहायक वार्ड सुपरवाईजरों और सफाई संरक्षकों की सराहनीय भूमिका एवं विशेष योगदान रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.