स्टाफ की कार्य प्रणाली एवं यात्री सुविधाओं का जायजा लेने वाणिज्य अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण

धिकारियों ने सोमवार की शाम को अचानक स्टेशन का निरीक्षण करके सभी प्लेटफार्म पर जाकर यात्रियों से चर्चा की

0 33

 

जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं तथा कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले कार्य की वस्तु स्थिति की जानकारी लेने रेलवे के वाणिज्य अधिकारियों ने सोमवार की शाम को अचानक स्टेशन का निरीक्षण करके सभी प्लेटफार्म पर जाकर यात्रियों से चर्चा की एवं कार्यालय कर्मचारी की कार्यशैली का निरीक्षण किया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ मधुर वर्मा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं सुपरवाइजर के साथ स्टेशन के पार्सल कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, एवं प्लेटफार्म की साफ सफाई व्यवस्था के साथ ही खान-पान स्टॉल एवं यात्री वेटिंग रूम, प्लेटफार्म पर पानी की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने साफ सफाई को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए स्टेशन को हमेशा साफ रखने की निर्देश दिए बुकिंग कार्यालय तथा आरक्षण कार्यालय के स्टाफ को यात्रियों से सौहार्दपूर्ण ढंग से वार्तालाप करने एवं उनकी समस्याओं का यथासंभव निराकरण करने हेतु स्टाफ को सलाह दी इसके साथ ही पार्सल कार्यालय में यहां वहां रखे सामानों को हमेशा उचित स्थान पर रखकर इसका निष्पादन तथा शीघ्र करने हेतु निर्देश दिए अधिकारियों के इस निरीक्षण के अवसर पर एससीएम श्री अखिलेश कुमार नायक एवं गुन्नार सिंह सहित वाणिज्य विभाग के निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.