पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर श्री तुषार कांत. विद्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर. श्री आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में जिला जबलपुर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली गयी बैठक

👉 कहा चाकूबाजी करने वाले गुंडे बदमाशों एवं अशांति का वातावरण निर्मित करने वाले असामाजिक तत्वों पर करें कड़ी कार्यवाही

0 54

पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन, जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारियों को लोक सभा चुनाव को शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न कराये जाने हेतु बधाई देते हुये कहा कि अब चुनावी मोड से निकलकर बेसिक पुलिसिंग करना है। वर्तमान में कुछ दिनों में 1-2 कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई है जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुये नियंत्रित किया गया है, एैसे समय में कुछ असामाजिक एवं विध्नसंतोषी तत्व सक्रीय रहते है, जो व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करते है, एैसे लोगो पर सतत निगाह रखी जाये, एैसे आसमाजिक तत्व जिनके सम्बंध मे जरा भी अन्देशा है कि वे अशांति का वातावरण निर्मित कर सकते है को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये। आपकी कार्यवाही निश्पक्ष एवं पारदर्शी होना चाहिये।

चाकूबाजी की घटनायें नहीं होना चाहिये, गुण्डा बदमाश जिसका पूर्व आपराधिक रिकार्ड है यदि उसके द्वारा कोई भी घटना घटित की जाती है, उसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये, आपकी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होना चाहिये, आपकी कार्यवाही का आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव तथा असमाजिक तत्वों/गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिये।
म.प्र. शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत आप सभी थाना प्रभारियों के द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर निकलवाये गये हैं, समय समय पर बीट प्रभारी एवं थाने की पैट्रोलिग मोबाईलों कें द्वारा चैक कराते रहें दुबारा लगना नहीं चाहिये । इसके साथ ही खुले में मंास मछली नहीं बिकना चाहिये जहॉ भी आपको दिखता है नगर निगम/नगर पालिका के सहयोग से कार्यवाही करायें। गौवंश का परिवहन एवं गौकशी किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिये, यदि किसी के बारे में कोई जानकारी लगती है तो तस्दीक करें एवं प्रभावी कार्यवाही करें।
दिनॉक 17 मई 2024 को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व है, जिसे ध्यान में रखते हुये जिला स्तर, थाना स्तर, संभाग स्तर, एवं बीट तथा ग्राम स्तर पर शांति समिति की बैठक ली जाकर जो भी इंश्यू आते है उसका सम्बंधित विभाग से चर्चा कर समाधान करायें। ईद-उल-जुहा पर्व पर कुर्बानी की जाती है, कुर्बानी घरो एवं स्लाटर हाउस में हो सुनिश्चित करें।

पीडित महिलाओं एवं बच्चों के साथ संवेदनशीलता रखें, उन्हे तत्काल उपचार एवं राहत दिलायी जावें। उनके साथ घटित घटना पर वैधानिक कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करते हुए तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारी को घटना से अवगत कराते हुये प्रकरण के आरोपी को तत्काल हिरासत मे लिया जाना सुनिश्चित करे। अनुसूचित जाति/जनजाति पर घटित अपराध का शीघ्र निराकरण कर पीडित को शीघ्र राहत राशि दिलायी जाये।
संगठित जुआ, सट्टा नहीं होना चाहिये, र्तमान में क्रिकेट का वर्ल्डकप चल रहा है, जुआ सट्टा एक सामाजिक बुराई है, पतासाजी करें, इस प्रकार के ंअसामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करें ।
सभी थाना प्रभारी/राजपत्रित अधिकारी शाम के समय 6-30 बजे से रात्रि 9 बजे तक थाना क्षेत्र कें संवेदनशील बाजार क्षेत्र में 4-5 का बल लेकर पैदल भ्रमण करें, समय पर बाजार बंद करायें।
ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख तिराहे चौराहें पर सी.ई.ओ जिला पंचायत, सचिव , सरपंच से चर्चा कर सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगवायें। संवेदनशील ग्राम एवं मोहल्ले जहॉ पर अतिक्रमण है, नगर निगम/नगर पालिका के सहयोग से तत्काल हटवायें । रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर प्रीपेड बूथ चालू करें, इससे निश्चित ही काईम कन्ट्रोल में मदद मिलेगी।

पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) ने कहा कि माईनिंग को लेकर जहॉ भी विवाद है प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये फाईनल बाउंड ओवर करवायें, बाउड ओवर का उल्लंघन करने पर 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की जावे। लंबित सी.एम. हैल्प लाईन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करें। 1 जुलाई 2024 से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता सम्पूर्ण मध्य प्रदेश मे लागू हो रहा है, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयेाजित कर सभी विवेचकों को प्रशिक्षित किया जाये। जेल से रिहा हुआ सम्पत्ति सम्बधी अपराधियों को चैक किया जावे सभी के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.