पुलिस को लगा, जिस मासूम का रेप हुआ वही गुनाहगार है!

पहले दरिंदे ने रेप किया फिर पुलिस ने भी सताया,मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना

0 8

जबलपुर। सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची के साथ दरिंदे ने रेप किया। रोते-बिलखते जब मां-बाप बेलखेड़ा थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने ऐसे कार्रवाई की,जैसे रेप का शिकार हुई मासूम ही गुनाहगार है। इतने गंभीर प्रकरण में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में 24 घंटे का वक्त लग गया।

-एमएलसी के लिए भी भटकाया

छात्रा के परिजन शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे थे,लेकिन वहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अगले दिन भी बमुश्किल मामला दर्ज किया गया। वहीं जब पीड़िता को एमएलसी के लिए एल्गिन लाया गया तो वहां भी परिजनों को विक्टोरिया भेज दिया गया। करीब 4 घंटे भटकने के बाद पीड़िता को एल्गिन ले जाया गया जहां उसकी एमएलसी की गई। ज्ञात हो कि 8 वर्षीय मासूम छात्रा 20 फरवरी गुरुवार को स्कूल गई थी। स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षक घनश्याम ठाकुर ने उसे रोका और कक्षा में बंधक बनाकर उसके साथ हैवानियत की। उसके बाद दरिंदे ने छात्रा को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंचकर डरी-सहमी छात्रा ने अपनी मां को पूरी घटना से अवगत कराया। जानकारी लगने पर शुक्रवार को पीड़िता को लेकर परिजन शाम 6 बजे के करीब थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया जिसके बाद एफआईआर दर्ज किए बिना ही उन्हें थाने से टरका दिया गया। उसके बाद परिजन शनिवार को थाने पहुंचे तो घंटों इंतजार के बाद एफआईआर दर्ज की गई। वहीं एमएलसी के लिए भी परिजनों को एल्गिन से विक्टोरिया भटकना पड़ा, जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा चिकित्सकों से बात करने के बाद पीड़िता को एल्गिन भेजा गया जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया।

-ये चुप्पी शर्मनाक है!

इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने जिस ढंग से चुप्पी साध रखी है, वो शर्मनाक है। थाने के स्टाफ पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है और शायद पूछा भी न गया हो कि आखिर ये लापरवाही कैसे हुई। जनप्रतिनिधियों की जागरूकता पर भी ये घटना बड़ा प्रश्न चिंह है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.