राज्य स्तरीय शालेय योग ऑलम्पियाड में जबलपुर संभाग ने मारी बाजी

14 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग में जबलपुर संभाग के बालक रहे प्रथम स्थान पर.-

0 5

“राज्य स्तरीय शालेय योग ऑलम्पियाड में जबलपुर संभाग ने मारी बाजी”

14 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग में जबलपुर संभाग के बालक रहे प्रथम स्थान पर.- 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत योग ऑलम्पियाड का आयोजन जबलपुर में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में दिनांक 16 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है. इस योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में 07 संभागों भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर,रीवा, सागर, जनजातीय कार्य विभाग से 14 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के 112 बालक -बालिका एवं 35 ऑफिशियल सहभागिता कर रहे है. यह सभी प्रतियोगिताएं शासकीय पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित जा रही है. आज आयोजित की गई बालकों की 14 एवं 16 वर्ष आयुवर्ग प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्न अनुसार रहा – बालक 16 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर जबलपुर संभाग के रोहन प्रजापति, द्वितीय स्थान पर जनजातीय कार्य विभाग के जितेंद्र मरावी, तृतीय स्थान पर भी जबलपुर संभाग के प्रेमतायबड़े रहे. इसी प्रकार बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर जबलपुर संभाग के प्रियांश चोपड़ा, द्वितीय स्थान पर भी जबलपुर संभाग के हर्ष ठाकुर, तृतीय स्थान पर रीवा संभाग के अनुराग द्विवेदी रहे. प्रतियोगिताओं के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, नोडल अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी मधुमिता हाजरा, पर्यवेक्षक देवेंद्र ढिमोले, अशोक शिवने,अजय रजक, कृष्णकांत शर्मा, चंद्रशेखर स्वामी, मीनूकांत शर्मा, बृजेंद्र तिवारी,गिरीशकांत मिश्रा सहित समस्त जनरल मैनेजर,अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.