विशाल कलश यात्रा के साथ संस्कारधानी में महाशिवरात्रि की शुरुआत!
भारतीपुर के शिव पार्वती मंदिर से निकली कलश यात्रा
जबलपुर। संस्कारधानी में इस समय चारों तरफ महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी शुरू हो चुकीहैं। इसी क्रम में भारतीपुर के शिव पार्वती मंदिर में भी पर्व को लेकर तैयारियां जारी है। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में रविवार को यहां से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा शिव पार्वती मंदिर से घंटाघर, भारतीपुर, बड़ी ओमती, झूलेलाल मार्केट,छोटी ओमती, लकड़गंज ,बेलबाग, धर्म कांटा होते हुए वापस शिव पार्वती मंदिर में जाकर संपन्नहुई। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर यात्रा प्रारंभ की। कलश यात्रा में महिलाओं ने कलश रखकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए शिव पार्वती मंदिर में जाकर पूजन अर्चनकिया। ढोल डमाको के साथ निकली इस कलश यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया। विदित होगी समस्त सोनकर समाज और अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा विगत 78 वर्षों से लगातार शिवरात्रि महापर्व पर भगवान शिव का विशेष पूजन अर्चन किया जाता है और इस महापर्व को लगातार 5 दिनों तक श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है।
भारतीपुर में यह आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हो चुका है जो की लगातार 27 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान आज 24 फरवरी को पूरे विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह आयोजन को लेकर आज यहां पर मगरमाटी का आयोजन शाम को किया जा रहा है। कल 25 फरवरी को मंत्र का पूजन सुबह 11:00 बजे शुरू होगा। और दिनभर अन्य पूजा पाठ के कार्यक्रम चलते रहेंगे। समाज के वरिष्ठ जनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को भगवान शिव और माता पार्वती की बारात एवं भव्य शोभा यात्रा शाम 4:00 बजे से निकल जाएगी। और दिनभर विभिन्न धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान होंगे। इसके साथ ही 27 फरवरी गुरुवार को दोपहर 3:00 से बारात की विधाई भी पूरे विधि विधान से की जाएगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा जगह-जगह भंडारे, प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।