जबलपुर मीनाॅपोज समिति द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लिज्जत महिला पापड़ गृह उद्योग में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

0 16

 

इंडियन मीनोपॉज समिति एवं जबलपुर मीनोपॉज समिति द्वारा संस्था अध्यक्ष डॉ अलका अग्रवाल उपाध्यक्ष डॉक्टर चित्रा जैन और सचिव डॉक्टर निधि जैन द्वारा लिज्जत महिला पापड़ गृह उद्योग में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।जिसमें रक्तचाप, हाइट ,वजन, रक्त परीक्षण जैसे हीमोग्लोबिन ,रक्त शर्करा, थायराइड( टी. एस. एच.) ,हड्डियों का घनत्व, (बी.एम.डी ) की जांच की गई। रजिस्ट्रेशन में मीनोपॉज के समय होने वाली तकलीफों की विस्तृत जानकारी फार्म में भरी गई । इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ निशा साहू, डॉ प्रदन्या हर्षे ,डॉ जिज्ञासा डेंगरा , डॉ रोमा नाग,डॉ कावेरी शाह आदि स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित रही। इसमें लगभग 200 महिलाओं का परीक्षण किया गया तथा सभी महिलाओं को दवाइयों का वितरण किया गया। इसी दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी , जैसे बच्चेदानी के मुख के कैंसर एवं उससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन के बारे में विस्तृत जानकारी डॉ अलका अग्रवाल द्वारा दी गई। डॉक्टर चित्रा जैन ने खून की कमी से होने वाली समस्याओं तथा उनका उपचार तथा उचित आहार एवं पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मेनोपॉज के समय हड्डियां झीनी हो जाती है तो इस समय हड्डियों को कैसे स्वस्थ रखा जाए एवं बोन हेल्थ के बारे में विस्तार से जानकारी डॉक्टर निधि जैन द्वारा दी गई ।डॉ निशा साहू द्वारा प्रतिमाह सेल्फ ब्रेस्ट परीक्षण ,ब्रेस्ट कैंसर संबंधित जानकारी दी। लिज्जत पापड़ गृह उद्योग की संचालक प्रेक्षा एवं मिरर की श्रीमती ग्रेस, थायरोकेयर , एमक्योर, बेस्टेल एलेम्बिक, डॉ शैलजा,शमा, दीपक , वंदना, जमुना अनिकेत, माला का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.