जबलपुर एनएसयूआई द्वारा कोलकाता आर जी मेडिकल ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

शीतलामाई चौक से कांचघर चौक तक कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना के दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग की है और न्याय प्राप्ति के प्रयासों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया है।

0 21

जबलपुर एनएसयूआई द्वारा कोलकाता आर जी मेडिकल ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

 

एनएसयूआई जबलपुर ने कोलकाता के आर जी मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य रेप और मर्डर की घटना के खिलाफ अपना गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त करते हुए शीतलामाई चौक से कांचघर चौक तक कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना के दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग की है और न्याय प्राप्ति के प्रयासों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया है।

 

एनएसयूआई के सागर शुक्ला ने कहा की एनएसयूआई परिवार कोलकाता की इस दुखद घटना के विरोध में उठाई जा रही हर आवाज के साथ खड़ा है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस आंदोलन को और भी अधिक बल मिले और दोषियों को न्याय की सजा मिल सके।”

यह कदम उन सभी छात्रों, मेडिकल पेशेवरों, और समाज के अन्य वर्गों को एकजुट करने का प्रयास है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई के सागर शुक्ला, अनुराग शुक्ला, पुष्पराज सिंह राजपूत, अदनान अंसारी, सक्षम यादव प्रतीक गौतम अंकित शुक्ला अंकित कोरी साहिल थॉमस सचिन रजक गोल्डी पांडे डी .के. वंशकार सौरव वंशकार युग ठाकुर साहिल रजक  श्याम गुप्ता ऐश्वर्या नहर निखिल वंशकार रादित्य चौधरी तनिश ठाकुर आदि

Leave A Reply

Your email address will not be published.