गुम मोबाईल तलाश कर खुशी लौटाने का जबलपुर पुलिस का प्रयास ’’

आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईल को तलाश कर मोबाईल धारको को वापस किये जा रहे हैैं।

0 61

 

पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) (SP JABALPUR) के मार्ग निर्देशन में जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईल को तलाश कर मोबाईल (MOBILE) धारको को वापस किये जा रहे हैैं।

 

वर्ष 2024 के द्वितीय चरण में आज दिनांक 10/05/2024 को पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 161 गुम मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत लगभग रूपये 23 लाख 28 हजार 217 रूपये है, मोबाईल धारकों को वापस किये गये जा रहे हैं।

 

वर्ष 2024 के प्रथम चरण में गुम हुए 151 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 21 लाख 17 हजार रूपये है, मोबाईल धारको को लौटाये गये हैं।

इस प्रकार सायबर सेल जबलपुर द्वारा वर्ष 2018 से दिनांक 9.05.2024 तक कुल 3047 गुम मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड रूपये से अधिक है, तलाश कर धारकों को वापस कराये जा चुके है।

इसके अतिरिक्त सायबर फ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में वर्ष 2024 में लगभग 34 लाख 87 हजार 531/- रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है।

सायबर सेल जबलपुर द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है, वर्तमान वर्ष 2024 में प्रत्येक माह सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर नागरिको व स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्रा को सायबर संबंधी आपराधो से बचने के उपायो से अवगत कराया गया। इस प्रकार वर्तमान वर्ष में कुल 11 संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थान सम्मिलित है, में जाकर सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये है।

पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा आम नागरिकों से अपील की है कि सायबर फ्रॉड से संबंधित व गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करने के साथ साथ सायबर फ्रॉड संबंधि शिकायत हेतु नेशनल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 व वेबसाईट cybercrime. gov. in एवं गुम हुए मोबाईलो कि शिकायत हेतु वेबसाईट ceir. gov. in पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त शिकायत एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि हुए सायबर फ्रॉड व गुम मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके।

उल्लेखनीय भूमिका:- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक नीरज सिंह नेगी के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के उप निरीक्षक कपिल शर्मा, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक राजा अजिताय मिश्रा, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, अरविन्द सूर्यवंशी, मनोज चौधरी, जितेन्द्र, अनिल सिंह, अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.