गाड़ी खरीद ली, आरटीओ नहीं दे रहा वाहनों का स्मार्ट कार्ड!

प्रदेश भर से स्मार्ट कार्ड के नाम पर 100 करोड़ जमा करने का आरोप

0 11


जबलपुर। जबलपुर आरटीओ में लायसेंस व वाहनों के रजिस्टे्रशन कार्ड के लिये वाहन मालिकों को महीनों चक्कर कटवाया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी को स्मार्ट कार्ड नहीं दिये गये। कभी कार्ड की कमी, तो कहीं प्रिंटर खराब तो कभी अन्य कारण बताकर लोगों को लौटाया जा रहा है। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के जिला संगठन मंत्री राहुल वर्मा ने बताया कि प्रदेश में अक्टूबर माह में 1 लाख 85 हजार 481 वाहन बिके हैं। वहीं परिवहन विभाग में कार्यरत स्मार्ट चिप कंपनी काम बंद कर चुकी है। रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग के पास कार्ड ही नहीं है। ऐसे में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद वाहन मालिक को सॉफ्ट कॉपी से काम चलाना पड़ रहा है। इसके चलते कुछ वाहन खरीदार तो ऑनलाइन कॉपी निकालकर गाड़ी पर नंबर लिखवा रहे हैं। दरअसल परिवहन विभाग का स्मार्ट चिप कंपनी से अनुबंध था। बकाया भुगतान को लेकर बात बिगड़ गई और माह अक्टूबर से कंपनी ने काम करना बंद कर दिया। मध्यप्रदेश में माह अक्टूबर से लेकर माह फरवरी तक पांच माह में सम्पूर्ण प्रदेश में 100 करोड़ रूपये से अधिक की राशि स्मार्ट कार्ड के नाम पर जमा करा ली गई है। लेकिन कार्ड किसी को नहीं दिया गया। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने आरटीओ कार्यालय में परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आईएसयू राजकुमार झारिया, जिला सचिव संत कुमार रजक, वार्ड अध्यक्ष सुरेश झारिया, राष्ट्रीय संवाद प्रमुख सुबेदार मेजर निशार अहमद, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी सैयद वाजिद अली आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.