जबलपुर की बेटी ब्रॉन्ज मेडल विजेता रुबीना फ्रांसिस का ईसाई समाज द्वारा स्वागत

संस्कारधानी की बेटी ने फ्रांस में आयोजित पेरिस पैरालंपिक 2024 प्रतियोगिता में न सिर्फ भारत बल्कि मध्य प्रदेश और जबलपुर का नाम भी रोशन किया है।

0 43

 

संस्कारधानी की बेटी ने फ्रांस में आयोजित पेरिस पैरालंपिक 2024 प्रतियोगिता में न सिर्फ भारत बल्कि मध्य प्रदेश और जबलपुर का नाम भी रोशन किया है। रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर वूमेन एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। रुबीना फ्रांसिस के नगर आगमन पर सर्व ईसाई महासभा, जबलपुर कैथोलिक एसोसिएशन एवं ईसाई समाज के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष शान कुमार ने बताया कि जबलपुर शहर के लिए गर्व की बात है कि संस्कारधानी की बेटी ने पूरे विश्व में अपनी सफलता
का परचम लहराया है। वही सर्व ईसाई महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डेविड फ्रांसिस,कैथोलिक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष चार्ल्स ने हर्ष व्यक्त किया । इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चेम्बर्स, प्रभकार चक्रे, संजय मैथयूस एवं संस्कारधानी के लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.