उड़ान को तैयार जबलपुर की बेटी ईशिता

शहर की पहली महिला पायलट बनी,कहा,सीखें तो सब कुछ संभव

0 4

उड़ान को तैयार जबलपुर की बेटी ईशिता
शहर की पहली महिला पायलट बनी,कहा,सीखें तो सब कुछ संभव

जबलपुर। जबलपुर की बेटी ईशिता भार्गव ने शहर की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी अमेठी से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अब ईशिता उड़ान के लिए तैयार हैं। वे जल्दी ही देश-दुनिया के आसमान में हवाई जहाज उड़ाएंगी। 2021 बैच की इशिता ने 200 घंटे एयरक्राफ्ट उड़ाने की ली ट्रेनिंग ली है। उन्होंने 12 वीं पास करने के बाद ही तय कर लिया था कि उन्हें कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट पायलट बनना है और उन्होंने अपने इस सपने का पूरा किया। ईशिता शहर के समाजसेवी रजत भार्गव की सुपुत्री हैं।
-जहां चाह, वहां राह
ईशिता ने अग्निबाण से चर्चा करते हुये कहा कि उन्हें पायलट बनने की चाह थी, जिसे उन्होंने पूरी लगन से पूरा किया है। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में रहने वाले युवाओं को अपने सपनों का चुनाव सही समय पर करना चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए कदम बढ़ा देना चाहिए। कई बार जानकारी की कमी भी बाधा बनती है,लेकिन अब ऐसे साधन-संसाधन मौजूद हैं,जो हमें लगातार अपडेट करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.