जल गंगा संवर्धन अभियान

सभी संभागों में जलीय संरचनाओं एवं जल स्रोतों के संरक्षण, संवर्धन, पुनर्जीवन, जीर्णोधार, नवीनीकरण के लिए सभी ने एकजूट होकर की अनूठी पहल

0 10

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के दूसरे दिन सभी संभागों में विभिन्न जलीय संरचनाओं जैसे कुआँ, तालाब, बावड़ी, झील, नदी एवं अन्य जल स्रोतों आदि के संरक्षण, संवर्धन, पुनर्जीवन, जीर्णोधार, नवीनीकरण एवं शहरी क्षेत्रों में ग्राउंड वाटर के रिचार्ज हेतु व्यापारिक एवं सरकारी संस्थानों तथा निजी घरों में बनाये गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं की साफ-सफाई एवं मरम्मत के साथ साथ वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गए।
निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के द्वारा अभियान के सुलभ संचालन हेतु बनाये गए सभी सहायक एवं सब नोडल अधिकारी, संभागों के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं संभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से जल गंगा संवर्धन अभियान को मूल रूप देने के लिए संभागों में स्थित जलीय संरचनाओं जैसे कुआँ, तालाब, बावड़ी, झील, नदी एवं अन्य जल स्रोतों आदि के संरक्षण, संवर्धन, पुनर्जीवन, जीर्णोधार, नवीनीकरण एवं शहरी क्षेत्रों में ग्राउंड वाटर के रिचार्ज हेतु व्यापारिक एवं सरकारी संस्थानों तथा निजी घरों में बनाये गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं की साफ-सफाई एवं मरम्मत के साथ-साथ वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गए। उन्होंने बताया कि संभाग स्तर पर आयोजित इन कार्यक्रमों में शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ-साथ नगर निगम की स्वच्छता टीम एवं शहर के पर्यावरण प्रेमी ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण को बचाए रखने हेतु एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
इसी श्रंखला में संभाग क्रमांक 3 ग्वारीघाट वार्ड के अंतर्गत बिग बाजार के पास स्थित बावली, संभाग क्रमांक 5 कस्तूरबा गाँधी वार्ड के अंतर्गत रानीताल तालाब परिसर, संभाग क्रमांक 6 राजीव गांधी वार्ड के अंतर्गत श्री सीता सरोवर शांति नगर, संभाग क्रमांक 1 के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड के अंतर्गत शिव मंदिर की बावली एवं लाल बाबा तालाब, संभाग क्रमांक 2 स्वामी वीरेंद्रपुरी वार्ड के अंतर्गत इमरती तालाब, संभाग क्रमांक 8 के अंतर्गत खेरमाई मंदिर परिसर में स्थित बावली, एवं संभाग क्रमांक 12 घंटाघर के पं. मदन मोहन मालवीय वार्ड के अंतर्गत पेशकारी स्कूल के पास में जल गंगा संवर्धन अभियान को मूल रूप देने के लिए विभिन्न जलीय संरचनाओं और जल स्रोतों को साफ-सफाई के साथ-साथ उनका संरक्षण, संवर्धन, पुनर्जीवन, जीर्णोधार, नवीनीकरण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में सभी संभाग के नोडल अधिकारी, संभागीय अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक, उपयंत्री जल विभाग, सबंधित संभाग के सभी राजस्व निरीक्षक, उपयंत्री, योजना लिपिक, टैक्स कलेक्टर, नोटिस सर्वर, सभी वार्ड के सुपरवाइजर, नगर निगम की स्वच्छता टीम आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.