दिव्य और भव्य होगी जन्माष्टमी शोभायात्रा
(श्री सनातन धर्म महासभा की जन्माष्टमी शोभायात्रा तैयारियों बारहवीं बैठक संपन्न )
दिव्य और भव्य होगी जन्माष्टमी शोभायात्रा
(श्री सनातन धर्म महासभा की जन्माष्टमी शोभायात्रा तैयारियों बारहवीं बैठक संपन्न )
जबलपुर -श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा की दिव्य एवं भव्य तैयारियों हेतु बारहवीं बैठक श्री कृष्ण मंदिर गोरखपुर में मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गुलशन राय चक्रवर्ती जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
पं अयोध्या शास्त्री जी ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों से सपरिवार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा में शामिल होने, भगवान की आरती उतारकर, संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त करने का आवाहन किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री चक्रवर्ती जी, हरीश सभरवाल,श्रीमति सुनीता चावला, ने शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित पांच मनोहारी झांकियों सहित अश्व दल, बैंड दल, के साथ अधिक से अधिक कृष्ण भक्त एवं मातृशक्ति उपस्थित होने की जानकारी दी ।
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म महासभा के यशस्वी अध्यक्ष श्री श्याम साहनी, पंडित अयोध्या प्रसाद शास्त्री , रमेशचंद्र शर्मा, उमेश खुराना, एड प्रवेश खेड़ा, विष्णु पटेल, विध्येश भापकर ,एड कृष्ण कुमार बस्सी, पंडित कपिल द्विवेदी,धनवंत राय सेठी, नंदकिशोर अग्रवाल,ने शोभायात्रा को दिव्य/भव्य स्वरूप में निकाले जाने हेतु अपने सुझाव व विचार रखते हुए सभी धर्मप्राण कृष्ण भक्तों से सम्मिलित होने का आव्हान किया है।
बैठक में श्री सुभाष खत्री, राजेश मंगा , राजेन्द्र पाण्डे, हरीश बस्सी, सुभाष सेठी, सतीश सेठी, ओ पी बाधवा, शिवकुमार कपूर, नरेन्द्र सबरवाल, आर के कपूर,गोपाल तंतुवाय,श्रीमति विमला खनेजा, कु रीतू बड़गैया,फूलारानी सचदेवा,शशि कपूर,मीना आनंद,सुनीता ग्रोवर,अनीता पिल्लई,नीलम सेठी आदि की उपस्थिति रही ।