भक्ति से प्रसन्न होकर युगों से श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई कर रहे जग कल्याण
( श्री साईं मंदिर सिविल लाइंस में श्री हरि विठ्ठल चक्रीय आरती हरिनाम संकीर्तन संपन्न )
जबलपुर – भक्त की इच्छा पूर्ति के लिए भगवान हर क्षण तत्पर रहते हैं, भक्त और भगवान सखा भाव में रहकर जग कल्याण के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं, भगवान श्रीहरि विठ्ठल के भक्त संत ज्ञानेश्वरजी महाराज, संत नामदेव, जनाबाई, तुकाराम, संत सेना जी महाराज, ने भगवत भक्ति करते हुए भगवान को भक्तों और जग कल्याण के लिए धरा धाम में स्थापित कर लिया। श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई माता श्रीविग्रह स्वरूप में जग कल्याण करते हैं भगवान भक्ति से प्रसन्न होकर भक्त के अधीन हो जाते हैं।
जबलपुर में पंढरपुर महाराष्ट्र के श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की 18 दिवसीय महोत्सव विगत 10 वर्ष से आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर की वार्षिक वारी यात्रा आगामी 16 जुलाई आषाढ़ी एकादशी को दत्त मंदिर से प्राचीन विठ्ठल रखुमाई मंदिर हनुमान ताल तक निकाली जाएगी।
प्रति वर्ष अनुसार होने वाली प्रसिद्ध वारी यात्रा के क्रम में चक्रीय आरती व हरिनाम संकीर्तन यात्रा सिविल लाइंस क्षेत्र में भ्रमण किया।
श्री क्षेत्र पंढरपुर से पधारी भगवान विट्ठल रखुमाई जी का श्री विग्रह एवम् संत ज्ञानेश्वर जी महाराज की पादुका पूजन , महाआरती , सांई मंदिर सिविल लाइंस में संपन्न हुई ।
चक्रीय आरती श्रीहरि नाम संकीर्तन सुनील देशपांडे ,विजय भावे, मृणाल धोपेश्वर,
,स्वाति सदानंद गोडबोले, सौ जया समद्दार , मनीषा भावे,श्वेता गोडबोले, रंजना भास्कर वर्तक सहित बड़ी संख्या में वारकरी भक्तों ने की।
आज चक्रीय आरती हरिनाम संकीर्तन यात्रा श्री साईं मंदिर खमरिया जबलपुर
में सायं काल 6 बजे से आयोजित हैं।