वन्य प्राणियों के लिए रखवाए जलपात्र

नागरिकों से की पानी डालने की अपील

0 16

जबलपुर। भीषण गर्मी के कारण मानव के साथ पशु- पंछियों के हालात अत्यंत खराब हैं, जलाशय सूख जाने से उन्हें पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसको देखते हुए श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर उमरिया बुडरई मझौली व जबलपुर ब्लड डोनेशन सोसायटी और पौराणिक अद्भुत विद्या शोध संस्थान ने मझौली, इंद्राना से कल्लू भाटिया मार्ग पर वन्य प्राणियों के लिए जगह-जगह जलपात्र रखवाए। इसके साथ ही फल, चने और अन्य खाद्य पदार्थों को रखा गया जो वन्यजीवन सेवन कर सकें।
इस संबंध में स्वामी आकर्षण महाराज ने आम राहगीरों से अपील की कि जो भी नागरिक रास्ते से गुजरे तो जल पात्र में जल दान करें, इस कार्य के लिए हर वर्ग को प्रेरित करने के लिए जगह-जगह बैनर पोस्टर भी लगवाए गए। इस दौरान रोकी सेन, ऋ षभ सेन, गौरव सैनी, गोलू सेन चंचल, आशु त्रिपाठी, रामाधार सिंह, ज्ञान सिंह, नवल सिंह, राजीव सरोदा, हेमचंद असाटी, रंजीत विश्वकर्मा, प्रशस्त विश्वकर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.