करदाताओं के घर-घर दस्तक दें राजस्व अमला – निगमायुक्त प्रीति यादव

0 15

करदाताओं के घर-घर दस्तक दें राजस्व अमला – निगमायुक्त प्रीति यादव

सभी बड़े बकायादारों के नाम की सूची सार्वजनिक स्थलों पर लगाई जायेगी : निगमायुक्त ने उपायुक्त को कार्रवाई के लिए दिये निर्देश

बार-बार नोटिस के बाद भी बकाया करों की राशि जमा नहीं करने वाले करदाताओं की सम्पत्तियॉं होंगी कुर्क : निगमायुक्त ने अभियान चलाकर संभागवार कुर्की की कार्रवाई करने राजस्व अमले को दिये कड़े निर्देश

राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा में कर वसूली का लक्ष्य बढ़ाने निगमायुक्त के सख्त निर्देश

बकाया करों की राशि वसूल करने मैदान में उतरेगें नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी – निगमायुक्त

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा आज राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कर वसूली का लक्ष्य बढ़ाने पर विशेष जोर दिया और सभी को निर्देशित किया कि एक-एक करदाताओं के घर राजस्व अमला पहुॅेंचे और बकाया करों की राशि हर हाल में वसूल कर निगम खजाने में जमा कराएॅ। निगमायुक्त ने समीक्षा बैठक में राजस्व अमले को हिदायत देते हुए यह भी कहा कि वसूली अभियान में अब कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करने तथा उनके विरूद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर कुर्की की कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिये। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने राजस्व अमले के साथ-साथ नगर निगम के सभी अपर आयुक्तों, उपायुक्तों, सहायक आयुक्तों और विभागीय प्रमुखों को भी दो महिने के लिए राजस्व वसूली के कार्यो में डयूटी लगाई जायेगी। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी बकाया करों की राशि जमा कराने करदाताओं से सम्पर्क करेगें और हर हाल में बकाया करों की राशि जमा करायेंगे। जिन करदाताओं के द्वारा बकाया करों की राशि बार-बार कहने के बाद भी जमा नहीं की जाती है उनके विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई भी अधिकारीगण करेगें। जिन राजस्व निरीक्षकों के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप वसूली की कार्रवाई नहीं की जायेगी उन सभी राजस्व निरीक्षकों को राजस्व विभाग के कार्यो से आगामी समीक्षा के उपरांत अलग किया जायेगा और उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी।
बैठक में अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, व्ही.एन. बाजपेयी, मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, के साथ-साथ सभी राजस्व निरीक्षक, आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.