रेत माफियाओं की मिली भगत के आरोप में कोतवाली थाना प्रभारी सुदेश तिवारी निलंबित
रेत माफियाओं की मिली भगत के आरोप में कोतवाली थाना प्रभारी सुदेश तिवारी निलंबित
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना में पदस्थ निरीक्षक सुदेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रेत माफिया रमेश शाह की पत्नी थाना प्रभारी एवं रेत माफिया को पुलिस सह पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए व्हाट्सएप कालिंग के साथ पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता से शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने विंध्य नगर सीएसपी पीएस परस्ते को जांच सौंप थी। जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता ने थाना प्रभारी कोतवाली सुदेश तिवारी को दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।