विश्वबैंक परियोजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विषयों के लिए प्राप्त प्रयोगशाला उपकरणों का installation हुआ

विश्वबैंक परियोजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विषयों के लिए प्राप्त प्रयोगशाला उपकरणों का installation हुआ

0 20

पनागर, शासकीय कला महाविद्यालय पनागर में विश्वबैंक परियोजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विभिन्न विषयों (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं प्राणी शास्त्र) के लिए प्राप्त प्रयोगशाला उपकरणों का प्रदानकर्ता एजेंसी द्वारा इनस्टॉल करवाकर संबंधित विषय के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया। कार्यशाला में विभिन्न प्रयोगशालाओं के उपकरणों तथा प्रयोगों का प्रदर्शन विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के बीच किया गया। इसके पूर्व संबंधित विभागों द्वारा उपकरणों की सूची तैयार कर विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। वर्कशॉप में रसायनशास्त्र विषय विशेषज्ञ डॉ. मुकुल तिवारी, पूर्व प्राचार्य द्वारा रसायनशास्त्र के उपकरण जैसे- पी.एच.मीटर, डिजिटल बेलेंस, के बारे में विस्तार से बताया मापन प्रणाली के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।
भौतिकशास्त्र विषय के विशेषज्ञ डॉ. अवधेश कुमार बागड़ी, प्राध्यापक, द्वारा संबंधित प्रयोग की बारकियों से अवगत कराते हुए प्रयोग की अवलोकन तालिका तथा संबंधित ग्राफ के बारे में बताया
वनस्पतिशास्त्र के विषय विशेषज्ञ डॉ. अंजली मांडवी, प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय सिहोरा ने विद्यार्थियों को सरल सूक्ष्मदर्शी, संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में स्लाइड को फोकस करना, प्रयोगशाला में इंस्टॉल किए गए ऑटोक्लेव, इनक्यूबेटर, हॉट एयर अवन, सेंट्रीफ्यूज एवं गेनॉग रेस्पायरोमीटर एवं गेनॉग पोटोमीटर जैसे उपकरणों को व्यवस्थित करना रीडिंग लेना तथा इन उपकरणों का प्रयोग में उपयोग कर प्राप्त डाटा तथा गणना एवं निष्कर्ष के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. पी. के. जैन के सफल मार्गदर्शन एवं श्रीमती अंजना जैन के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर भौतिकशास्त्र, विषय के डॉ. लोकेन्द्र कुमार बोरकर, रसायनशास्त्र की डॉ. अंकिता पाठक एवं वनस्पतिशास्त्र की डॉ. रूबी शर्मा, तथा प्रयोगशाला तकनीशियन श्रीमती साक्षी जी का योगदान रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.