लखन भी हुये बीजेपी सदस्यता अभियान के शिकार!
मोबाइल पर आया भाजपा ज्वाइन करने का मैसेज,नेता प्रतिपक्ष के सामने पूर्व मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप,वीडियो वायरल
जबलपुर। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता लखन घनघोरिया भी भाजपा के सदस्यता अभियान के शिकार हो गये हैं। विधायक घनघोरिया के पास भी मैसेज आया है कि वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बन चुके हैं। बुधवार को श्री घनघोरिया ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के सामने वो मैसेज सबको दिखाया,जिसमें उन्हें भाजपाई करार दिया गया है। श्री घनघोरिया का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है,जिसमें वे खुद को भाजपा के मेंबरशिप कैंपेन का शिकार बता रहे हैं।
-अब प्रमाण की जरूरत है क्या
श्री घनघोरिया ने कहा कि भाजपा को अब अपने सदस्यता अभियान को लेकर अभी भी यदि कोई भ्रम है तो इसके लिए क्या किया जा सकता है,क्योंकि जिस ढंग से लोगों के पास मैसेज आ रहे हैं,उसके बाद कुछ भी प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक अजय विश्नोई की बात को तो कम से कम भाजपा नेताओं को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्नोई खुद कह चुके हैं कि भाजपा का सदस्यता अभियान ठेके पर जा चुका है। श्री घनघोरिया ने कहा कि इस तरह से पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ाना कितना सही है और कितना गलत, इसका फैसला जनता करेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना के पास भी भाजपा के सदस्य बनने का मैसेज आ चुका है। उन्होंने भी भाजपा पर फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगाए हैं।