नो फ्लाइंग डे पर जनता का वृहद आंदोलन।

एक समय पर जबलपुर में लगभग 16 फ्लाइट्स संचालित होती थी

0 25

जबलपुर। वायु सेवा संघर्ष समिति द्वारा जबलपुर की विमान सेवाओं को सुचारु करने हेतु विगत दो माह से किया जा रहे आंदोलन की कड़ी में आज नो फ्लाइंग डे मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में जबलपुर एवं अन्य जिलों के नागरिक गण डुमना पर एकत्रित हुए तथा एक स्वर में जबलपुर की फ्लाइट कनेक्टिविटी की मांग की।

एक जानकारी में समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने बताया की जबलपुर अपने अधिकार तथा सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है। एक समय पर जबलपुर में लगभग 16 फ्लाइट्स संचालित होती थी जो कि अब घटते घटते पांच पर आ चुकी है। जबलपुर में हुई फ्लाइट्स की कटौती के विरोध में संघर्ष समिति के आव्हान पर कड़कती धूप में महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों तथा सभी का जोश देखते बन रहा था। हमें मुंबई की, बेंगलुरु की, चेन्नई की, पुणे की, कोलकाता की, हैदराबाद की फ्लाइट चाहिए ऐसी तख्तियां लेकर विशाल जनसमूह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कोई विमान के स्वरूप का गुब्बारा लेकर आया, किसी ने अपने वाहन को वायुसेवा की मांग से सुसज्जित किया, किसी ने इसी संदर्भ के कपड़े पहने तथा किसी ने आकर्षक नारे तथा स्लोगन लिखे। सभी तरफ एक अजीब सा संघर्षमय माहौल का चित्रण आज डुमना विमानतल पर देखने में आ रहा था।

कार्यक्रम में इस्कॉन जबलपुर द्वारा आकर्षक भजन का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसे सभी ने श्रद्धापूर्वक सराहा। सभा को विधायक श्री लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक श्री विनय सक्सेना, श्री दिनेश यादव, शंकर नागदेव, जितेंद्र पचौरी, डॉक्टर पी जी नाजपांडे आदि ने संबोधित किया तथा संचालन हिमांशु खरे ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर द्वारा अधिकृत एसडीम रांझी श्री रघुवीर सिंह को ज्ञापन सोपा गया जिसका वाचन गीता शरत तिवारी ने किया। नर्मदा क्लब के सामने से निकली हुई वाहन रैली में सबसे अग्रणी ट्रैक्टर था जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। रैली शांतिपूर्वक तरीके से डुमना पहुंची तथा बेहद सुचारू ढंग से आयोजित इस कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। आयोजन को सफल बनाने में बलदीप मैनी, मनु तिवारी, दीपक सेठी, बसंत मिश्रा, अनूप अग्रवाल, सोहन परोहा, अरुण पवार अजीत पवार, राजेश जैन पिंकी, आरिफ बेग, इंद्र कुमार सोनी, आशीष कोठारी, धीरेश खरे, कुलदीपक कोहली, होम साइंस कॉलेज एल्यूमिनी की महिलाएं, ब्राह्मण महिला परिषद की महिलाएं सराफा एसोसिएशन, जबलपुर बैंगल्स एंड इमिटेशन ज्वैलरी एसोसिएशन, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, जिला बार अधिवक्ता संघ, विजन जबलपुर सहित अनेकों संस्थाओं का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.