केन्द्र के कर्मचारियों के समान प्रदेश के कर्मचारियों को भी दिया जाये मंहगाई, आवास, शहरी भत्ता , मुख्मंत्री चिकित्सा बीमा योजना का लाभ ।

अधिकारियों के स्थानान्तरण होने पर वेतन पत्रक तैयार नहीं किए जाते,जिससे प्रदेश शासन के आदेश के पश्चात भी समय पर वेतन नहीं हो पाता है।

0 8

केन्द्र के कर्मचारियों के समान प्रदेश के कर्मचारियों को भी दिया जाये मंहगाई, आवास, शहरी भत्ता , मुख्मंत्री चिकित्सा बीमा योजना का लाभ ।

जबलपुर / मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलासंरक्षक योगेन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय के साथ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के नाम की पाती संभागीय आयुक्त जबलपुर के माध्यम से प्रेषित की गई, पाती में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन से मुख्यमंत्री चिकित्सा बीमा योजना का लाभ कर्मचारियों को देने, केन्द्रीय कर्मचारियों के समान प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, शहरी भत्ता का लाभ देने,अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति आयु एक समान करने, शैक्षणिक संत्र के बीच में अतिशेष के नाम पर शिक्षकों एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों को स्थानान्तरित ना करने की मांग की गई है, क्योंकि अधिकारियों के स्थानान्तरण होने पर वेतन पत्रक तैयार नहीं किए जाते,जिससे प्रदेश शासन के आदेश के पश्चात भी समय पर वेतन नहीं हो पाता है। अधिकारी ट्रांसफर होने के कारण कार्य संपादित नहीं करते। मांग की गई है की वेतन पत्रक तैयार होने के पश्चात ही स्थानांतरित अधिकारी और कर्मचारियों कार्य मुक्त किया जाये, कार्यभारित स्थापना के कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण का लाभ देने की मांग की गई है ।
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जबलपुर जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय,
कर्मचारी कांग्रेस के संतोष मिश्रा, समयपाल अजुर्न सोमवंसी , शिक्षक कांग्रेस विश्वदीप पटेरिया, स्वास्थ कर्मचारी संघ इंद्रप्रताप यादव, इंद्रपुरी गोस्वामी, योगेंद्र मिश्रा, ब्रजेंद्र मिश्रा,मनीष लोहिया, विनय नामदेव, सतीश उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा ज्ञापन में उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.