फ्लाईओवर का कार्य जल्द होगा पूर्ण,गुणवत्ता को प्राथमिकता:आशीष दुबे
जबलपुर,7 नवम्बर। जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने गुरुवार को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दमोहनाका से मदनमहल निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया।इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू उपस्थित थे।
इस दौरान निरीक्षण करते हुए सांसद आशीष दुबे ने कहा कि दमोहनाका से मदनमहल तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर जल्द पूर्ण हो और निर्माण में आ रही बाधाओं को अविलंब दूर किया जाए ,माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री आदरणीय नितिन गडकरी जी के द्वारा जबलपुर को मध्यभारत के सबसे बड़े फ्लाईओवर की सौगात जबलपुर संस्कारधानी को दी गई थी जिसका निर्माण कार्य लगातार तेजी से चल रहा है चूंकि बीच बीच में फ्लाईओवर में कुछ परिवर्तन किए गए और कुछ हिस्से को बढ़ाया गया जिसके कारण निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है साथ ही मदन महल स्टेशन के ऊपर से केबिल स्टे ब्रिज बनाया जा रहा है जो कि रेलवे के अपने नियमों को पालन करते हुए बनाया जा रहा है फ्लाईओवर का कार्य पूर्णतः गुणवत्ता पूर्व हो एवं शहर के लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए आगामी फरवरी तक फ्लाईओवर के पूर्ण होने की उम्मीद है।
इस दौरान भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन सीए,पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, शरद जैन,शरद अग्रवाल,सदानंद गोडबोले,कमलेश अग्रवाल,सुधीर नायक,सुधांशु गुप्ता,संदीप शुक्ला,अतुल जैन दानी, योगेश बिलोहा,अभिषेक तिवारी,संतोष लालवानी,राहुल दुबे, ऋषि सोनकर,चक्रेश नायक,रंजीत पटेल, आशीष पटेल,कुमार नीरज शर्मा,विवेक राम सोनकर,मनीष अग्रहरि,राघवेंद्र यादव,डॉ.जयराम तिवारी,कविता रैकवार,जागृति शुक्ला, डॉ रिजवान अंसारी,ईशान नायक, अंकित पाठक,अर्पित दुबे,रनेश खरे,लिविश पटेल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।