श्री कृष्ण भगवान का छठी महोत्सव स्कूल में मनाया गया
कृष्णा शिक्षा समिति के सचिव श्री ओ० पी० अग्रवाल, सहसचिव श्री के० के. सराफ सदस्य श्री राजेश महावर की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया
श्री कृष्ण भगवान का छठी महोत्सव स्कूल में मनाया गया
जबलपुर । लिटिल कृष्णा हाई स्कूल एवं श्री कृष्णा उच्चा माध्यमिक विद्यालय गोरा बाजार में संयुक्त रूप से विद्यालय प्रांगण में श्री कृष्ण भगवान का छठी महोत्सव का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कृष्णा शिक्षा समिति के सचिव श्री ओ० पी० अग्रवाल, सहसचिव श्री के० के. सराफ सदस्य श्री राजेश महावर की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया, समारोह में छोटे-छोटे नन्हें मुन्हे बच्चों बड़े ही मनमोहक ढंग से कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, इस अवसर पर फैंसी ड्रेस, कृष्ण भगवान का राजतिलक नृत्य एवम् द्रोपती एक्ट के तहत आज की घटना का रूपांतरित रूप एवं चीर हरण का आयोजन किया है अंत में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही मोहक ढंग से किया गया, इस अवसर पर शाला के प्राचार्य श्री एम० के भारिया, प्राचार्या सुश्री राजनी वासुदेव उपस्थित रहे, साँस्कृति कार्यकम की प्रभारी-आरती स्वामी, वर्षा मैडम एवं स्वेता मैडम द्वारा किया गया, कार्यक्रम के अंत में श्री एम. के. झरिया सर ने कार्यक्रम समापन का आभार व्यक्त किया ।