विगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लार्डगंज थाने का घिराव प्रदर्शन
नबालिग बच्चों को गांजा स्मेक एवं शराब तस्करी में उपयोग किया जा रहा है
विगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लार्डगंज थाने का घिराव प्रदर्शन
लार्डगंज थाना अंतर्गत हो रही हत्याऐं, चाकू बाजी, जुआं, सट्टा साथ ही नबालिग बच्चों को गांजा स्मेक एवं शराब तस्करी में उपयोग किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस अधिकारियों द्वारा क्षेत्रिय नागरिकों एवं समान्य जन के साथ अभद्र व्यवहार के खिलाफ एवं थाने के आस पास चंद कदम की दूरियों पर चोरियाँ होना लार्डगंज पुलिस कर्मियों की नाकामियों को दर्शाता है ।
पुलिस प्रशासन की निश्क्रिता को लेकर लार्डगंज थाने का घेराव प्रदर्शन किया गया । इसके वाबजूद भी अपराधों पर अंकुश नहीं लगा और पुलिस प्रशासन का व्यवहार आम नागरिकों के साथ सम्मानजनक नहीं हुआ तो शहर कांग्रेस जिला कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, पार्षद दल शहर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग एवं समस्त विंगों के द्वारा अगले चरण में एस पी आफिस का घेराव किया जावेगा किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर पूर्णतः जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।