एम.पी. ट्रांसको का गणतंत्र दिवस पर मुख्य आयोजन मुख्यालय जबलपुर में

गणतंत्र दिवस के अवसर पर एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के सभी ट्रांसमिशन लाइन मेटेनेन्स (

0 2

एम.पी. ट्रांसको का गणतंत्र दिवस पर मुख्य आयोजन मुख्यालय जबलपुर में

जबलपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के सभी ट्रांसमिशन लाइन मेटेनेन्स (टी.एल.एम.), 416 एकस्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों तथा ट्रांसको कार्यालयों में “ध्वजा रोहण” होगा। एम.पी. ट्रांसको का मुख्य समारोह मुख्यालय जबलपुर स्थित स्काडा कंट्रोल सेंटर नयागांव के परिसर में आयोजित है। जहां प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे ।समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 ट्रांसको कार्मिकों को सम्मानित एवं पुरूस्कृत भी किया जायेगा । गणतंत्र दिवस के अवसर पर
एम पी ट्रांसको के विभिन्न कार्यालयों, सब स्टेशनो में भी रोशनी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.