मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता *DB CLASSIC* आयोजित होने जा रही हैं।

जिसमें मिस्टर वर्ल्ड सैय्यद सिद्दीकी जी अपना बॉडी शो करेंगे।

0 3

मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता *DB CLASSIC* आयोजित होने जा रही हैं। जिसमें मिस्टर वर्ल्ड सैय्यद सिद्दीकी जी अपना बॉडी शो करेंगे। इसके साथ ABPF INDIA के जनरल सेक्रटरी *श्री आर रघुनंदन सर* जी भी मौजूद होंगे ।
मिस्टर वर्ल्ड सैय्यद सिद्दीकी जी के आगमन पर संस्कारधानी जबलपुर वासियों ने उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र सरीन, ठा. प्रवेंद्र चौहान, विकास पटेल, कपिल श्रीवास्तव, धीरज जग्गी,विवेक भोंसले, दीपक शिवहरे ,विपिन पटेल ,सैकड़ो की संख्या में युवा बॉडीबिल्डर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.