जबलपुर । सत्र 2020-2021 की बीएससी (BSC)नर्सिंग फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी आज सुबह 10ः30 बजे परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों में पहुंचे । हाई कोर्ट(HIGHCOURT) के आदेश पर मध्य प्रदेश भर के हजारों नर्सिंग(NURSING) छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं । बात जबलपुर की करें तो यहां भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (MEDICAL COLLEGE) में परीक्षा केंद्र(EXAM CENTRE) बनाया गया है जहां निर्धारित समय में सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए । गौरतलब है कि नर्सिंग फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद तकरीबन 3 सालों से नर्सिंग परीक्षाओ में रोक लगी हुई थी नर्सिंग फर्जी वाड़े की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है और हाई कोर्ट इसकी मॉनीटरिंग भी लगातार कर रहा है। नर्सिंग परीक्षाओं के मद्देनजर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखा गया है। इसके साथ ही परीक्षार्थी भी कहीं ना कहीं राहत महसूस कर रहे हैं जिनका भविष्य तकरीबन 3 सालों से अधर में था।
मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक बीएससी प्रथम वर्ष (2020- 21) की परीक्षाएं 15 मई से, बीएससी तृतीय वर्ष (2019-20) की परीक्षाएं 16 मई से, पोस्ट-बेसिक बीएससी (2020-21) 17 मई से और एमएससी नर्सिंग (2020-21) की परीक्षाएं 20 मई से आयोजित की जा रही हैं. इसके लिए 13 मई को एडमिट कार्ड जारी किया गया था।
परीक्षा के लिए बनाए गए 181 केंद्र
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इंदौर, ग्वालियर, सागर में परीक्षा के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं. ऑब्जर्वर और फ्लाइंग स्क्वाड को भी ड्यूटी लगा दी गई है. बता दें कि शासकीय कॉलेजों के साथ-साथ अर्धशासकीय संस्थानों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की ओर से नर्सिंग परीक्षा 2024 के लिए पूरे मध्य प्रदेश में 181 केंद्र बनाए गए हैं. 30 हजार 799 विधार्थी नर्सिंग की परीक्षाओं में बैठेंगे. 56 केंद्रों पर बीएससी फर्स्ट ईयर के 15 हजार 783 छात्र शामिल होंगे, जबकि 44 परीक्षा केंद्रों पर बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा में 8 हजार 793 परीक्षार्थी और 43 केंद्रों पर पोस्ट-बेसिक बीएससी की परीक्षा में 4 हजार 601 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. एमएससी नर्सिंग की परीक्षा में 1 हजार 622 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 38 होगी.