पावर आफ वुमन ग्रुप के द्वारा नर्मदा के पावन तट में महाआरती का आयोजन किया

एडमिन श्रीमती प्रियंका पोद्दार पटेल ने बताया कि के सभी सदस्यों ने महाआरती और भंडारा में भी उपस्थित हुए

0 53

पावर आफ वुमन ग्रुप के द्वारा नर्मदा के पावन तट में महाआरती का आयोजन किया गया एडमिन श्रीमती प्रियंका पोद्दार पटेल ने बताया कि के सभी सदस्यों ने महाआरती और भंडारा में भी उपस्थित हुए । पूनम खन्ना के द्वारा १००८ दीयोंका दान भी किया गया इस दौरान ग्रुप की महिलाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में प्रतिमा श्रीवास्तव ,प्रीति दुवे , रीत तोलानी , रितु चौबे ,पारुल नौगृहिया ,रीना जी ,सोनम ,दीपा तिवारी , नेहा ,ममता जी छाया जी सरिता जी , लक्ष्मी जी क्षद्धा जी ,रंजना ,सुधा , नीतू जी, रामा ज्योति क्षीवासतव शोभा ,शिल्पा , नीलम, आरती आदि सदस्यों की उपस्थिति थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.