जिला अस्पताल विक्टोरिया मे व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन

डॉक्टरों की ड्यूटी समय मे उपस्थित नहीं होने के लगाए आरोप

0 50

जिला अस्पताल विक्टोरिया मे व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन
डॉक्टरों की ड्यूटी समय मे उपस्थित नहीं होने के लगाए आरोप
महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन
जबलपुर द्वारा सैकड़ों की संख्या मे आज विक्टोरिया हॉस्पिटल के सामने से पैदल रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे थे जिसमें पुलिस प्रशासन ने घंटाघर मे रोक दिया l जिसमें एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्व में दिये गए ज्ञापन के मुद्दों पर कोई कार्यवाही न होने के कारण उत्पन्न समस्याओं के संबंध मे अत्यंत हतोत्साही होकर और रोष व्यक्त करते हुए यह ज्ञापन प्रस्तुत करने जा रहे थे। हमने पहले भी जिला अस्पताल जबलपुर में चल रही अनियमितताओं और समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया था, परंतु अब तक इन मुद्दों पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। इससे मरीज़ों को लगातार गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं जिसमें
1 डॉक्टरों की अनुपस्थिति: पहले सूचित किए गए अनुसार, डॉक्टरों की अनुपस्थिति और ड्यूटी समय का पालन न होने की समस्या अब भी बनी हुई है। इसके कारण गरीब मरीज़ों को इलाज नहीं मिल पा रहा है और उनका समय और संसाधन बर्बाद हो रहे हैं।

2. प्राइवेट अस्पतालों की जांच: कई निजी अस्पताल सरकारी गाइडलाइनों और मेडिकल काउंसिल के मानदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही, कुछ सरकारी डॉक्टर जो निजी अस्पतालों का संचालन कर रहे हैं, उनकी भी जांच और उचित कार्रवाई आवश्यक है।

3. सुरक्षा संबंधी मुद्दे: विक्टोरिया अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस चौकी की आवश्यकता अभी भी बनी हुई है। सुरक्षा की कमी के कारण कई बार सुरक्षा संबंधी घटनाएँ हो चुकी हैं।

4 X-ray और सोनोग्राफी सेवाएं: X-ray मशीन और सोनोग्राफी सेवा की 24 घंटे उपलब्धता की मांग पूरी नहीं हो रही है। इस सेवा के अभाव में मरीज़ों को इलाज में देरी हो रही है।

5. ICU का सेंट्रल कूलिंग सिस्टम: ICU का सेंट्रल कूलिंग सिस्टम पिछले 8 महीनों से खराब है, और आज तक इसे ठीक नहीं किया गया है। इस मामले की ओर आपकी अनदेखी अत्यंत गंभीर है।बहुत दुख की बात है की मरीज़ अपने घरों से पंखा कूलर लेकर आ रहे हैं l

इन समस्याओं के समाधान में हुई देरी के कारण, अस्पताल दलाली और लूट-खसोट का अड्डा बन चुका है। इससे मरीज़ों को इलाज की उच्च लागत और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

अगर इन मुद्दों पर शीघ्र और ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है, तो महाकौशल विधि छात्र संघ द्वारा यह आंदोलन और उग्र किया जाएगा और इसे राष्ट्र स्तर पर ले जाया जाएगा। जिसमें अंकुश चौधरी, मोहित प्यासी, राहुल अगरिया, रोहित कुरील, शीपू सोनकर, प्रियेश शर्मा, शोभित नामदेव, अभी नाहर, अभिरूप , मोहित प्यासी, सादिक खान, अनीश खान, सचिन कोस्टा, नितिन पटरियां, आशीष चौकसे, सौरभ सोनकर, राजेन्द्र पराग, सौरभ दुबे, रोहित नामदेव, समीर श्रीवास, शोएब खान, ईमरान मंसूरी, प्रतीक कोरी, कार्तिक नामदेव, दर्शित जैन, जोहेब खान, उज्ज्वल सिंह, शुभम प्रजापति, अरविंद , पवन रैदास, प्रतीक सैनी, राहुल बर्मन, नहीम भाईजान, योगेन्द्र सिंह, रोहित गुप्ता, अनुज जिज्ञासु, मनीष प्रजापति,निखिल पटेल इरफान खान, हर्षित पांडे, लखन श्रीवास्तव, अनुज चौरसिया, गुड्डू कोरी, लालू मिश्रा, तुषार यादव, लोकेश लोधी, ओम सोनकर, निखिल पटेल, अभिषेक चंदेल, अनुराग, अरविंद चौधरी, अंकित यादव, देवेश दुबे एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.