मंचदीप ने किया वरिष्ठ चित्रकार हरी भटनागर का सम्मान

विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले वरिष्ठजनों के सम्मान में समारोह आयोजित कर रही मंचदीप

0 21

 

 

जबलपुर। साहित्य, संस्कृति, कला एवं खेल जगत की अग्रणी संस्था “मंचदीप” (MANCHDEP) द्वारा वरिष्ठ चित्रकार और शिक्षाविद हरी भटनागर को सम्मानित किया। गरिमामय समारोह में मंचदीप के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, संस्कारधानी के वरिष्ठ कलाकार, साहित्यकार, जनप्रतिनिधि, शिक्षा – चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रारंभ में मंचदीप के संस्थापक मथुरा जैन उत्साही ने हरी भटनागर की कला यात्रा के संबंध में विचार रखे। मंच संचालन संस्था के संयोजक मनीष तिवारी ने किया। संस्था द्वारा हरी भटनागर को शाल श्रीफल, सम्मान निधि और भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनय सक्सेना, शासकीय ललित कला संस्थान की प्राचार्य डॉ राजलक्ष्मी त्रिपाठी, हास्य कलाकार के के नाईकर, डॉ हर्ष सक्सेना, कवयित्री वंदना सोनी, राजेश पाठक प्रवीण, यशोवर्धन पाठक, जगदीश पटेल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सादिक खान, दीपक तिवारी दीपक, रमाकांत गौतम, पंडित शिवदयाल शुक्ला, सुशील श्रीवास्तव, दिलीप लखेरा, डॉ राजीव भटनागर, चित्रकार निधि जैन मुंबई, नीलिमा जैन, डॉ मुस्कान भटनागर, नूतन जैन आदि उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले संस्कारधानी के वरिष्ठजनों को सम्मानित करने की श्रृंखला में मंचदीप का यह इस वर्ष का तीसरा सम्मान समारोह था।

नाईकर और प्रवीण का भी किया सम्मान :-
देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार केके नाइकर और राजेश पाठक प्रवीण को भी समारोह में सम्मानित किया गया। मंचदीप के संस्थापक मथुरा जैन उत्साही और संयोजक मनीष तिवारी ने बताया की संस्था द्वारा वरिष्ठजनों के सम्मान में आयोजित किए जा रहे समारोहों में संस्कारधानी के कलाकारों, साहित्यकारों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.