मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

राजभाषा पत्रिका 'प्रगति पथ' के अंक-17 का विमोचन

0 39

 

 

जबलपुर। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 185वीं एवं 186वीं सँयुक्त बैठक में संपन्न हुई ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्रीआनंद कुमार ने अपने स्वागत उदबोधन में अध्यक्ष महोदय/डीआरएम सहित सभी सदस्यों/प्रतिनिधियों का बैठक में हार्दिक स्वागत करते हुए बताया कि मान.मंडल रेल प्रबंधक महोदय के कुशल नेतृत्व में जबलपुर मंडल पर रेल परिचालन के साथ-साथ भारत सरकार की राजभाषा नीतियों का प्रभावी कार्यान्वयन उत्तरोत्तर प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों में निर्देश दिए गए हैं कि, सभी नाम/पदनाम/सूचना बोर्ड आदि द्विभाषी बनाए जाएं। धारा3(3) का शतप्रतिशत अनुपालन हो। हिंदी पत्रों के उत्तर अनिवार्य रूप से हिंदी में दें। अंग्रेजी पत्रों के उत्तर भी यथासंभव हिंदी में ही दें। अधिकाधिक डिक्टेशन हिंदी में दें। मंडल पर संचालित हिंदी पुस्तकालयों का सदुपयोग करें। अपनी निरीक्षण रिपोर्टों में राजभाषा प्रगति संबंधी टिप्पणी दें। बैठकों में राजभाषा प्रगति को एक मद के रूप में शामिल करें।

मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में बताया कि हमारा मंडल राजभाषा प्रयोग प्रसार की दृष्टि से ‘क’ क्षेत्र में स्थित है, अधिकांश कर्मचारियों की मातृभाषा हिंदी ही है। वार्षिक कार्यक्रम में राजभाषा प्रयोग प्रसार का लक्ष्य शतप्रतिशत निर्धारित है। अतः सभी निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में अपना योगदान दें। मंडल को राजभाषा प्रयोग प्रसार में उपलब्धि के लिए जबलपुर मंडल को रेलवे बोर्ड द्वारा आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी चल वैजयंती पुरस्कार व नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की राजभाषा ट्रॉफी प्राप्त हुई है। आशा है हम सभी सम्मिलित प्रयासों से राजभाषा के प्रयोग प्रसार को और ऊँचाई प्रदान करेंगे।
उक्त अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने *मंडल की गृह पत्रिका ‘प्रगति पथ’ के अंक-17 का विमोचन किया।
उक्त अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के कर कमलों से अखिल रेल हिंदी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें हिंदी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता में प्रथम-श्री प्रशांत वर्मा, द्वितीय कृष्ण कुमार उइके, तृतीय अभय कुमार कचेर, हिंदी निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम-श्री ऐश्वर्य जायसवाल, द्वितीय मंजीत कुमार झारिया, तृतीय संतोष कुमार चौधरी, हिंदी वाक प्रतियोगिता के प्रथम मयंक द्विवेदी, द्वितीय ऐश्वर्य जायसवाल तथा तृतीय विजय कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया।
उक्त बैठक का संचालन करते हुए समिति सचिव एवं राजभाषा अधिकारी डी.के.शुक्ला ने सचिव की रिपोर्ट का वाचन किया तथा सभी से राजभाषा प्रयोग प्रसार में अभिबृद्धि की अपील की।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती निर्मला गुप्ता, सीनियर डीसीएम श्री मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री यशवंत कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कोचिंग) श्री मनीष कुमार पटेल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मोहम्मद मुनव्वर खान, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में राजभाषा अधिकारी व सहायक कार्मिक अधिकारी डी.के.शुक्ला द्वारा सभी का आभार प्रर्दशन व धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.