जलीय संरचनाओं को संरक्षित करने के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ और निगमायुक्त प्रीति यादव ने दिलाई शपथ

जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता एवं श्रमदान करने वालों का मंच पर हुआ सम्मान

0 40

 

 

जलस्त्रोतों को संरक्षित रखने नगर निगम जबलपुर है संकल्पित

जलीय संरचनाओं को संरक्षित करने के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ और निगमायुक्त प्रीति यादव ने दिलाई शपथ

समापन और सम्मान समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम से तट पर पहुॅंचे श्रद्धालूगण झूम उठे

जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान का भव्य समापन एवं समापन उपरांत श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेने वाले एवं हिस्सेदारी करने वाले लोगों को मंच पर बुलाकर सम्मान समारोह के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, वरिष्ठ पदाधिकारी मुन्ना भईया, राम मूर्ति मिश्रा, मेयर इन काउंसिल के सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, श्रीमती अंशुल राघवेंद्र, पार्षद श्रीमती शारदा कुशवाहा, श्रीमती मालती चौधरी, श्रीमती प्रतिभा भापकर, श्रीमती अंजना अग्रहरि, श्रीमती निशा राठौर, एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा सम्मानित किया गया।
समापन एवं सम्मान समारोह के दौरान गौरीघाट के मॉं नर्मदा तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम के अलावा सम्मानित सभी व्यक्तियों, कलाकारों, गणमान्यजनों, एवं श्रमवीरों के चेहरे पर एक अलग संकल्प की मुस्कान दिखाई दे रही थी।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने मध्यप्रदेश शासन की अनूठी योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज नर्मदा नदी के गौरीघाट के पावन तट में गंगा दशहरा के अवसर पर ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ के समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ जिसका प्रारंभ 5 जून 2024 पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया था, इस अभियान के अंतर्गत संभागीय स्तर पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं, सफाई कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य नागरिकों जिन्होंने इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई उनको प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जली संरक्षण से संबंधित कदम संस्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। समापन अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव एवं जबलपुर संस्कारधानी के महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा जलीय संरचना को संरक्षित करने के लिए शपथ भी दिलाई गयी। महापौर ने कहा कि भविष्य में पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए जल स्त्रोंतों की सुरक्षा और संरक्षण बहुत जरूरी है हम सभी को इनका संरक्षण करना चाहिए। कार्यक्रम में अपर आयुक्त एवं आयोजन के नोडल अधिकारी विद्यानंद वाजपेई, अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, सहायक आयुक्त श्रीमती अंकित जैन, शिक्षा अधिकारी वीणा वर्गीस, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल, सभी संभागों के संभागीय अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.