भगवान श्री झूलेलाल जी का हुआ दुग्ध अभिषेक
झूलेलाल मंदिर में प्रतिदिन हो रहे विभिन्न आयोजन
चालीसा व्रत महोत्सव में भगवान श्री झूलेलाल जी पूजन अर्चन किया जिसमे सर पर पूजा की थाली रख कर परिक्रमा की गई ।पूजा की थाली में स्वस्तिक, ओम,नवग्रह,पूज्य बहराणा साहब का आहवान कर पूजन किया गया।
प्रवचन में स्वामी अशोकनन्द
महाराज जी ने बताया कीअत्यचारो से निजात पाने हिन्दू लोगो ने 40 दिनों तक सिंधु नदी के तट पर भगवान श्री झूलेलाल जी वरुण देव की स्तुति की थी ।तब से चालीसा व्रत महोत्सव मनाया जाता है,
स्वामी प्रदीप महाराज जी के द्वारा प्रात 9 बजे पूज्य बहराणा साहिब,जल ज्योति की पूजन, साथ भगवान श्री झूलेलाल जी का दुग्ध अभिषेक,आरती पल्लव के साथ मंदिर परिसर के गर्भगृह में कुंड में दीपदान किया गया।
अशोक रोहाणी ने कहा भक्ति की कोई उम्र नही होती ।चालीसा व्रत भी भक्ति का परिचारक है चालीसा व्रत भी ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है 40 दिनों तक सिंधी समाज के लोग व्रत रखे हुए है
जिनने पूजन अर्चन किया- विधायक श्री अशोक रोहाणी,उद्धवदास पारवानी, दिलीप तलरेजा,रमेश आहूजा,अनिल रोहरा, जेठानंद खत्री,त्रिलोक वासवानी, अशोक मीरचंदानी,बंटी कुकरेजा,कमलेश वासवानी, उमेश बुधरानी, अमित रावलानी,गोविंद हिरानी,तुलसी आहूजा,राजकुमार कन्धारी प्रकाश आहूजा, बिल्लू हिरानी,मोन्टी रतलानी, द्वारा पूजन किया गया।,