मोदी का सुनाया जाएगा संदेश, प्रशासन की चल रही तैयारियां

तराराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योगाभ्यास करने जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है।

0 14

 

जबलपुर,अंमुख्य समारोह रानीताल स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। यहां सुबह सात बजे से योगाभ्यास करने स्कूल-कॉलेज के छात्र- छात्राओं सहित योग शिक्षक और जनप्रतिनिधि सहित तमाम ब्यूरोक्रेसी भी मौजूद रहेगी। इसके चलते विगत कुछ दिनों से लगातार किए जा रहे योग अभ्यास अंतर्गत प्रशिक्षकों द्वारा सभी को योग, प्राणायाम एवं आसनों का अभ्यास कराया जा रहा है। इस क्रम के चलते
मंत्री-कलेक्टर- एसपी, छात्र-छात्राएं सब करेंगे प्राणायाम
अब कल सुबह छह बजे से कार्यक्रम शुरु होगा जिसमें सात बजे से योगाभ्यास कराया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य शासन के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रतापसिंह, जिला पंचायत सीईओ जयतिसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का व्यापक पैमाने पर प्रसारण भी किया जाएगा। इसके लिए भी जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी सुनाया जाएगा और मुख्यमंत्री का भी जनता के नाम संदेश प्रसारित किया जाएगा।

विजयनगर में सुबह 6 बजे से होगा योगाभ्यास

विजयनगर स्थित महाशिव पार्क में योग दिवस पर अथ श्री यर्थाथ फाउंडेशन द्वारा कल सुबह छह बजे से योगाभ्यास कराया जाएगा। इसके पहले आज योग दिवस की पूर्व संध्या पर वाहन रैली निकाल कर योगाभ्यास के लिए जनजागरण किया जाएगा। योगाचार्य रमाकांत पलहा ने बताया कि यो ही जीवन है। यह कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क है। फाउंडेशन द्वारा प्रतिदिन विजयनगर के महाशिव पार्क और अनमोल वाटिका परिसर में योगाभ्यास कराया जाता है। आज निकाली जा रही रैली का शुभारंभ दीनदयाल चौक से अहिंसा चौक तक किया जाएगा। योगाचार्य अनुज तिवारी, दानपति अभय जैन, कृष्णकुमार दाहिया आदि ने सभी से उपस्थिति की अपील की

Leave A Reply

Your email address will not be published.