मोहन सरकार ने बजट में मप्र को तोहफा दिया है – डा अभिलाष पांडेय

समग्र विकास को सुनिश्चित करते हुए, राज्य की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है।

0 25

 

भोपाल ।। भाजपा सरकार अपने वादों को निभाती आई है और और मध्यप्रदेश की जनता के साथ सदैव खड़ी है आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने 2024 और 25 के लिए जो बजट पेश किया है उसमें प्रदेश की जनता को बड़ा उपहार दिया है।
जबलपुर उत्तर से भाजपा विधायक डॉ अभिलाष पांडेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा सरकार ने आज 3 लाख 65 हजार करोड़ का जो बजट पेश किया है जो पिछले बजट का 16% अधिक है
उसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है, किसानों से लेकर महिलाओं बच्चों युवाओं एवं सभी वर्गों को समान रूप से उनके हित को साधा गया है।
समग्र विकास को सुनिश्चित करते हुए, राज्य की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है।
जनता का बजट जनता के लिए सरकार ने जो तैयार किया उसमें सभी के सुझाव लिए गए, इस बजट का लक्ष्य आगामी पांच वर्षों तक पूंजीगत निवेश को बढ़ाना,सड़क एवं बिजली सुविधाओं का विस्तार, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं रोजगार सृजन हेतु निवेश आकर्षित करना है।
महाकौशल क्षेत्र के विकास के लिए नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना के फेज एक और दो हेतु बजट में 224 करोड़ और फेज तीन एवं चार हेतु 600 करोड़ का आवंटन किया गया है।
इस बजट से मध्यप्रदेश की जनता खुश है , यह बजट उच्च शिक्षा, कृषि सहित अन्य क्षेत्र में विकास की बुनियाद को मजबूत करेगा।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को बहुत बहुत आभार उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और प्रदेश की जनता की खुशियों को लेकर भाजपा सरकार के प्रयास सफल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.