महंत योगी महाराज के जन्म उत्सव पर मैया की महाआरती
माता महाकाली की भव्य महाआरती पूजन भजन और प्रसाद वितरण किया गया,
जबलपुर । श्री दस मुखी महाकाली मठ कछियाना में समस्त संत महात्मा और प्रबोधजन मातृ शक्तियों के सानिध्य में माता महाकाली की भव्य महाआरती पूजन भजन और प्रसाद वितरण किया गया, वही सभी भक्तों ने महाराज जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया महंत श्री योगी राजेश महाराज जी के द्वारा भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सुबह से ही मंदिर में पूजन अर्चन किया गया, आने वाले समय को देखते हुए वृक्षारोपण, गौ पूजन, नर्मदा पूजन, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, भजन के साथ मां भगवती की सामूहिक प्रार्थना पूजन हवन किया गया मानव कल्याण के लिए सभी भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया श्री महंत योगी राजेश महाराज जी ने बताया मानव जीवन प्राप्त करने के पश्चात मनुष्य को प्रकृति से कुछ सीखना चाहिए, प्रकृति को हम कुछ देते और लेते ही रहते हैं इसलिए हम सभी को वृक्षों का प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए, व्यक्ति को अपने जीवन में एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए, हजारों के तादाद पर लोग उपस्थित रहे, विश्व हिंदू परिषद के श्री रमेश श्रीवास काका, श्री महंत रामेश्वरानंद, नवीन पांडे, अरुण मिश्रा, योगेश दौड़े, प्रवीण पटेल, उमेश राठौर, सोनू तिवारी, प्रतिभा विदेश भापकर गगन यादव, मयंक मिश्रा, कमलेश शर्मा, अमित मिश्रा, रवि पटेल, रामेश्वर साहू, जगदीश साहू, शुभम जयसवाल, अंगूरी शुक्ला, नंदिता तिवारी, सुनीता शुक्ला, सविता पटेल, नम्रता अग्रवाल, सुषमा पटेल, आरती पटेल, रेखा सेन, संगीता पटेल, सुनीता यादव, सभी भक्तों ने महाराज जी को जन्म उत्सव की शुभकामनाएं प्रदान की ।