सांसद आशीष दुबे ने किया मन्नू लाल हॉस्पिटल में आई आई वी यू एस मशीन का लोकार्पण
आशीष दुबे जी द्वारा भव्य आयोजन में किया गया लोकार्पण
मन्नू लाल हॉस्पिटल में आई आई वी यू एस मशीन का लोकार्पण दिक्षित पुरा स्थित मन्नू लाल जगन्नाथ दास ट्रस्ट हॉस्पिटल में आई वी यू एस मशीन का लोकार्पण कल संसद श्री आशीष दुबे जी द्वारा भव्य आयोजन में किया गया इस अवसर पर स्थानीय विधायक अभिलाष पांडे जी भी उपस्थित थे इस मशीन का उपयोग एंजियोप्लास्टी से पहले ब्लॉकेज इत्यादि में किया जाता है वर्तमान में अस्पताल में सारी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज अस्पताल द्वारा काम खर्चों में किया जाता है अभी 15 अगस्त तक एंजियोग्राफी मात्र ₹5000 में की जाएगी लोकार्पण के अवसर पर अस्पताल की डायरेक्टर श्रद्धा मालपानी जनरल मैनेजर डॉक्टर मानसी चनपुरिया एवं अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित था