जबलपुर। जबलपुर सांसद आशीष दुबे ने डुमना विमानतल का निरीक्षण किया एवं विगत दिनों विमानतल में फैब्रिक कैनोपी सीलिंग गिर जाने की घटना का जायजा लिया, एयरपोर्ट अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं घटना की पूर्ण जांच करने की बात कही।
सांसद आशीष दुबे ने कहा कि डुमना एयरपोर्ट में विगत दिवस हुए फैब्रिक कैनोपी सीलिंग गिरने के हादसे से चिंतित हैं और इसके लिए हवाई अड्डे की गहन जांच करके एक रिपोर्ट तैयार कर ये देखेंगे कि इसके कुशल संचालन और सुधार हेतु और क्या क्या आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं अभी एयरपोर्ट अधिकारियों से घटना के संबंध में एवं एयरपोर्ट की पूर्ण जांच करके एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।
इसके अलावा,विगत दिवस नई दिल्ली में मेरी चर्चा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु जी से भी हुई है उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सभी छोटे और बड़े हवाई अड्डों को एक निर्देश जारी करने को कहा गया। इसमें हवाई अड्डों की इमारतों व अन्य निर्माणों का व्यापक निरीक्षण करने को कहा गया है जिसमें डुमना एयरपोर्ट में का भी विशेष रूप से निरीक्षण किया जायेगा।
श्री आशीष दुबे ने कहा कि इसकी गहराई से जांच कराई जाएगी और भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले आती है, इसमें भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू, विधायक अशोक रोहाणी,अभिलाष पांडेय,संतोष बड़कडे,हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू,आशीष पटेल,ईशान नायक,डॉ.शुभम अवस्थी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे