कंपनी में लीडरशिप क्वादलिटी डेवलपमेंट के लिए किये गए खेल आयोजन: एम डी इंजी सुनील तिवारी
कंपनी में लीडरशिप क्वादलिटी डेवलपमेंट के लिए किये गए खेल आयोजन: एम डी इंजी सुनील तिवारी
एम पी ट्रांसको वार्षिक खेलकूद
कंपनी में लीडरशिप क्वादलिटी डेवलपमेंट के लिए किये गए खेल आयोजन: एम डी इंजी सुनील तिवारी
जबलपुर। एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मुख्यालय जबलपुर में अंतरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा चरण आज ज्योति क्लब रामपुर, जबलपुर स्थित प्रांगण में संपन्न हुआ।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन पर अपने उद्बोधन में एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि इन खेलों के आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ी या टीम पैदा करना नहीं बल्कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की उस वर्किंग टीम का निर्माण करना है जिसमें लीडरशिप क्वांलिटी डेवलप हो, ताकि कार्मिकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हो सके जिससे वो अपने कार्यालयीन कार्यों को भी उसी जूनून और पूरी खेल भावना से संपादित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में पहली बार कार्मिकों के परिवार की महिला सदस्यों का बड़ी संख्या में हिस्सा लेना एक सुखद अनुभव रहा।
हर्ष श्रीवास्तव और स्नेहांशु घोष की जोड़ी ने जीता बैडमिंटन खिताब
अपने कलाइयों का कलात्मक इस्तेमाल करते हुए हर्ष श्रीवास्तव और पॉवर गेम का प्रदर्शन करते हुए एस.सी. घोष की जोड़ी ने 50 वर्ष से ऊपर ग्रुप का बैडमिंटन खिताब जीता । फाइनल में बेहतरीन सर्विस और कोर्ट के हर कोने पर स्मैश लगाकर इस जोड़ी ने खेलकूद आयोजन के प्रमुख आकर्षण बैडमिंटन स्पर्धा के डबल फाइनल का खिताब देवाशीष चक्रवर्ती और वी.के. परवार की जोड़ी को पराजित कर जीता। टेबिल टेनिस में तवरेज चौधरी ने हर्ष श्रीवास्तव को हराकर खिताब जीता।
प्रतियोगिता के संयोजक श्री एस.सी. घोष ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में एम.पी. ट्रांसको के तकरीबन 100 कार्मिकों और उनके परिवारजनों ने हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में इकबाल खान और सुरेश त्रिवेदी का उल्लेतखनीय योगदान रहा।
अन्य खेलों के परिणाम इस तरह रहे :-
बैडमिंटन टीम स्पर्धा (पुरूष) विजेता- पॉवर वारियर्स उपविजेता- पॉवर स्ट्राइकर्स
बैडमिंटन टीम स्पसर्धा (महिला) विजेता- पॉवर स्मैशर्स उपविजेता- पॉवर प्रिंसेस
कबड्डी –विजेता- ई.एच.टी. जॉइंट्स उपविजेता- टेस्टिंग टाइटन्सि, जबलपुर
रस्साकशी- (पुरुष)- विजेता – पॉवर वारिर्यस, जबलपुर उपविजेता- टेस्टिंग डिवीजन सागर