हज यात्रा पर रवाना हुए मुफ़्ती ए आज़म
मुफ़्ती ए आज़म मध्यप्रदेश हजरत मौलाना डा. मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी 1 जून को गरीब रथ से मुंबई के लिए रवाना हुए ।
जबलपुर। मुफ़्ती ए आज़म मध्यप्रदेश हजरत मौलाना डा. मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी 1 जून को गरीब रथ से मुंबई के लिए रवाना हुए । इस मौक़े पर मुस्लिम धर्मालम्बियों ने मुफ़्ती ए आज़म मध्यप्रदेश का स्टेशन मे फूल माला से इस्तक़बाल किया। मौलाना साहब ने आगामी त्यौहार बकराईद को शालीनतापूर्वक मनाने की गुजारिश की है। मौलाना साहब के साथ हाजी असलम पहलवान, क़दीर पहलवान, युसूफ मंसूरी सहित काफी तादाद मे हज यात्री रवाना हुए है। मुंबई से 4 जून को मक्का मदीना के लिए रवाना होंगे जहाँ पर हज के अरकानों को अदा किया जाएगा और मुल्क की तरक़्क़ी खुशहाली की दुआए मांगी जाएंगी