कटंगी नगर मैं मुनिद्वय की चल रही ग्रीष्मकालीन वाचना
कटंगी नगर मैं मुनिद्वय की चल रही ग्रीष्मकालीन वाचना
कटंगी नगर में आचार्य श्री समय सागर जी के आशीर्वाद से नगर में विराजमान मुनि श्री विराट सागर जी महाराज की आहारचर्या नगर के विजय नेताजी परिवार में संपन्न हुई वहीं मुनि श्री निस्संग सागर जी महाराज की आहारचर्या सोंटी बजाज के परिवार में संपन्न हुई। इस दौरान नगर तथा बाहर से आए अन्य श्रावकों ने भी मुनि श्री को आहार देकर पुण्य लाभ लिया।