संगीतमय त्रिदिवसीय नर्मदा पुराण का आयोजन ग्वारीघाट पर
जबलपुर। आज मां नर्मदा के पावन तट ग्वारीघाट उमा घाट पर अब मां नर्मदा पुराण का संगीत आयोजन जगतगुरु राघव देव अचार अचार के सानिध्य में उनके शिष्य अखिलेश दास महाराज जी के द्वारा किया जा रहा है इस अवसर पर जगतगुरु राघव देवाचार्य ने बताया कि यह है मांस मां नर्मदा की सेवा के लिए उत्तम मास है और उन्हें आज यहां पर अपने भक्तों को आशीष वचन बोलने का अवसर मिला है उन्होंने अपने से अखिल दास जी को भी आशीर्वाद दिया कि आप अपना उद्बोधन सफलतापूर्वक पूर्ण करें और अगला घाट में नर्मदा पुराण का आयोजन किया जाए। आज कथा श्रवण हेतु पूर्व विधायक विनय सक्सेना नगर के वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेंद्र महाजन भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर लाल श्रीवास्तव शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर मनीष शर्मा उपस्थित रहे रहे यजमान मे मीना निगम ,प्रफुल्ल सक्सेना, पूनम सक्सेना ,आरपी सक्सेना रहे। दोपहर 12:00 बजे से कलश यात्रा का आयोजन राम लला मंदिर से किया गया नर्मदा पुराण कुमारी मीमांसा निगम में अपने सिर पर रखकर पूजन का शुभारंभ किया। घाट पर श्रद्धालु भक्त गणो ने मां नर्मदा के आशीर्वचनों का पुण्य लाभ अर्जित किया वर्जित किया