नागपंचमी पर्व- चौरसिया दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
चौरसिया समाज ने 600 प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित
नागपंचमी पर्व- चौरसिया दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
चौरसिया समाज ने 600 प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित
एकजुट होकर कार्य करने से समाज आगे बढ़ता है
जबलपुर। चौरसिया समाज के अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया ने बताया कि नागपंचमी पर्व एवं चौरसिया दिवस के उपलक्ष्य पर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को शिक्षा में अभिरुचि जागृत करने व अन्य विधाओं में भी प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से 36 वाँ गौरवशाली प्रतिभा सम्मान समारोह मानस भवन सभागार आयोजित किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य आतिथि केबिनेट मंत्री श्री राकेश सिंह अस्वस्थ्य होने के कारण प्रतिनिधि के रूप श्री लेखराज सिंह (मुन्ना भैया) उपस्थित हुए अध्यक्षता ई. रमेश कुमार चौरसिया ( सागर ) विशिष्ट अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, पूर्व विधायक विनय सक्सेना समरसता सेवा संगठन अध्यक्ष संदीप जैन, सुनील कुमार चौरसिया IOFB के साथ कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार चौरसिया, महिला मंडल अध्यक्ष रीता हरीश चौरसिया, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राहुल चौरसिया के द्वारा दीप प्रज्वलन, पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उसके पश्चात आयोजन मंडल ने सभी अतिथियों का मोती की माला, शाल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ के पूर्व महिला मंडल के द्वारा महिलाओं हेतु दो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे निर्णायक के रूप मे श्रीमती यामिनी अन्नू सिंह, श्रीमती प्रीति विनय सक्सेना शामिल हुई जिसमें महिला’ओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सौरभ सोनू , मनोज चौरसिया, सुमन ई.हरीश, ई. आकाश के मार्गदर्शन में बच्चों ने रंगारंग मोहक नृत्य एवं गीत गायन भी किया गया। साथ ही समाज के लगभग 600 प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह से पुरस्कृत एवं 20 वरिष्ठ जनों को अभिनंदन पत्र से सम्मान तथा विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों का स्वागत भी किया गया। इसके साथ ही चौरसिया समाज रत्न सम्मान 2024 से श्री प्रकाश चौरसिया मुख्य संरक्षक चौरसिया समाज को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समारोह में ASG नेत्र चिकित्सालय द्वारा निः शुल्क नेत्र शिविर लगाया गया जिसमें समाज के लोगों ने अपनी आंखों का परीक्षण करवाया व परामर्श लिया। समारोह में चौरसिया समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन 12 जनवरी 2025 अग्रवाल धर्मशाला शीतलपुरी में आयोजित किया जायेगा एवं जबलपुर जिले की सामाजिक जनगणना भी होंगी इसकी भी घोषणा आयोजक मंडल के द्वारा की गई। ये उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी अनिकेत चौरसिया ने दी।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कार्यक्रम कहा कि समाज में सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ती है।
समारोह संयोजक शिव कुमार चौरसिया एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राहुल चौरसिया ने बताया कि परस्पर सदभाव समाज बोध, एकता तथा शिक्षा के प्रति अभिरुचि जागृत करने हेतु अखिल भारतीय स्तर की उक्त आयोजनों में प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही समाज के वरिष्ठ स्वजनों व निः स्वार्थ विभूतियों को भी प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राजेश चौरसिया, प्रकाश चौरसिया, डॉ. आर. एम., मधुसुदन मोदी, डॉ. रमेश चौरसिया, डॉ विष्णु, अखिल चौरसिया, राजू विश्व, सी के मोदी, चौधरी जगदीश, अवधेश, डॉ गिरीश, सत्यनारायण, कमलेश, हरीश, महेश्वर, एड. ML कटंगी, राजू चौरसिया (RC), मनोज (तमरहाई), ऋषि, संदीप, शैलेंद्र, अनिकेत, विजय गुप्ता, राजभानु, तपन मोदी, महेश अनगढ़ महावीर , गोपाल नारायण, ई. रमेश, एड. राकेश प्रेमचंद, एड. अंकित, मनीष अंधेरदेव, प्रशांत, मोहिनी, अभिलाषा, वीना, कामना, रेखा, देवेश्वरी मोदी, स्नेहलता चौरसिया, रजनी, डॉ. अमला, सीमा सुमन ,प्रतिभा ,ममता, वंदना, शीला, सरिता चौरसिया, रितु, अर्चना, अंजना, स्वेता , नीलम, स्वाति, ज्योती, शिल्पी, साधना, कल्पना, मनीषा, मयूरी, श्रृद्धां, पूजा, शिव, महेश, आशीष, नितिन, पिंकू, सुशील ,एड.आनंद , ई.आकाश, पत्रकार हर्षित, अभिजीत, दुर्गेश, अजय ,राहुल MR, हिमांशु, श्रीकांत, अभिषेक MR, सौरभ, पंकज ,चक्रेश ,सुभाष ,गोपाल (पनागर), अनिमेष, अनुज ,हिमांशु, नरेन्द्र, मनमोहन, संजय ,अतुल, अखिल, आलोक (पप्पू) एवं चौरसिया समाज, महिला मंडल, नवयुवक मंडल, भगवान गौरीशंकर मंदिर ट्रस्ट जबलपुर पान व्यापारी संघ, अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के सभी समाज जनों ने सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।