नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा महाकुंभ पत्रक पूजन संपन्न
नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा महाकुंभ पत्रक पूजन संपन्न
15 नवंबर को भेड़ाघाट से वृहद पंचकोसी परिक्रमा
नर्मदा पंचकोसी परिक्रमा 15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से वृहत रूप से निकाली जाएगी यह 432वी परिक्रमा है जो सैकड़ो वर्षों से निकल जा रही है जिससे मूर्त रूप 1996 में दिया गया
जिसका पत्रक पूजन ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी महाराज ने बटुक ब्राह्मणों के साथ बगलामुखी मंदिर सिविक सेंटर में विधि विधान से पूजन अर्चन कराया महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया सफल कार्यक्रम के लिए बगलामुखी माता की साधना की गई मुख्य रूप से सुषमा शिव शंकर पटेल ने विशेष पूजन अर्चन किया
इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष डॉ शिवशंकर पटेल पं मनमोहन दुबे श्याम मनोहर पटेल के एल दीक्षित विनोद दीवान मनोज गुलाबबनी कैलाश विश्वकर्मा विशाल पड्या आदि उपस्थित थे